लामार्टिनियर गर्ल्स और कॅरियर कान्वेंट ने जीती टीम चैंपियन, लक्ष्य व साक्षी एकल चैंपियन
लखनऊ। लामार्टिनियर गर्ल्स और कॅरियर कान्वेंट ने इकाना 16वीं लखनऊ इंटर स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट में क्रमश: बालिका व बालक वर्ग की टीम चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीत ली। वहीं बालक एकल में कॅरियर कान्वेंट के लक्ष्य कुमार व बालिका एकल में माउंट कार्मेल की साक्षी तिवारी विजेता बने।
16वीं लखनऊ इंटर स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट
इकाना इंडोर स्टेडियम कांपलेक्स में आयोजित टूर्नामेंट में बालिका टीम चैंपियनशिप के फाइनल में लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज ने नवयुग रेडियंस को 2-0 से हराया। स्वस्ति चंद्रा ने वर्तिका सिंह को 7-11, 11-3, 11-2 से और सौम्या चंद्रा ने भार्गवी त्रिपाठी को 11-6, 11-4 से शिकस्त दी।
बालक टीम चैंपियनशिप के फाइनल में कॅरियर कॉन्वेंट ने सीएमएस गोमती नगर को 2-0 से हराया। हर्षित ने अर्णव चंद्रा को 13-11, 11-7 से और लक्ष्य कुमार ने प्रणित अग्रवाल को 11-7, 9-11, 11-7 से पराजित किया।

बालक एकल के फाइनल में कॅरियर कॉन्वेंट के लक्ष्य कुमार ने एसएमआर जयपुरिया के शौर्य गोयल को 11-7, 11-8 से हराया जबकि बालिका एकल फाइनल में माउंट कार्मेल की साक्षी तिवारी ने लामार्टिनियर गर्ल्स की स्वस्ति चंद्रा को 11-7, 11-7 से मात दी।
अन्य फाइनल मुकाबलों में बालक अंडर-10 में वर्षास्व अग्रवाल ने हर्षित को 9-11, 11-8, 11-5 से और बालिका अंडर-10 में अनायशा माथुर ने श्लोका को 11-6, 11-6 से पराजित किया।
समापन समारोह में यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के निदेशक व टीटीएफआई के पूर्व महासचिव अरुण कुमार बनर्जी ने पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर आईवीईआई (आई वैल्यू ईज़ी आइडिया) की संस्थापक और सह-प्रायोजक नव्या अग्रवाल भी उपस्थित थीं।



