टैक्स चोरी को लेकर जीएसटी की टीम ने प्रकाश कुल्फी के कई ठिकानों पर की छापेमारी

बीएस राय: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) विभाग ने शहर की प्रसिद्ध मिठाई और कुल्फी ब्रांड प्रकाश कुल्फी के पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। मामले में लगभग दो करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की आशंका जतायी जा रही है।
CGST की टीम ने गुरुवार देर रात तक प्रकाश कुल्फी के सभी प्रमुख ठिकानों पर गहन जांच की और टैक्स रिटर्न से जुड़े दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, जांच में प्रोडक्ट क्लासिफिकेशन में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं. कार्रवाई के बाद कंपनी को नोटिस जारी किया गया है, और आगे की जांच जारी है। मामले में लगभग दो करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की आशंका है।
यह कार्रवाई अमीनाबाद, चौक, गोमतीनगर, आलमबाग और कंपनी के मुख्य कार्यालय पर की गई। CGST की टीम ने टैक्स क्लासिफिकेशन और प्रोडक्ट दस्तावेजों में गड़बड़ी की आशंका के चलते यह कदम उठाया।
जांच के दौरान CGST अधिकारियों ने पाया कि प्रकाश कुल्फी, जो मिल्क प्रोडक्ट्स और आइसक्रीम जैसे उत्पाद बेचती है, कई उत्पादों के बावजूद केवल एक श्रेणी के तहत टैक्स जमा कर रही थी।
विभिन्न उत्पादों के लिए अलग-अलग टैक्स स्लैब लागू होने के बावजूद, कंपनी ने सभी उत्पादों पर एक समान टैक्स स्लैब का उपयोग किया, जिससे टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है।



