Trending

ओरिएंटल कप 2025 : डीपीएस आरकेपुरम फाइनल में, द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल ने भी बिखेरी चमक

नई दिल्ली : दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरकेपुरम, ओरिएंटल कप 2025 के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली लड़कों की टीम बन गई, जिसने शुक्रवार को डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए दोनों मुकाबलों में सधी हुई जीत दर्ज करी।

वहीं, द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल ने लड़कों और लड़कियों दोनों वर्गों में जीत हासिल कर फाइनल की दौड़ में खुद को मजबूती से बनाए रखा है।

लीग चरण का केवल एक राउंड शेष है और दोनों वर्गों में मुकाबले रोमांचक मोड़ पर पहुंच गए हैं। ओरिएंटल कप 2025 के पांचवें दिन की शुरुआत डीपीएस आरकेपुरम और नेवी चिल्ड्रन स्कूल के बीच कड़े मुकाबले से हुई, जिसमें डीपीएस ने 1-0 से जीत दर्ज की। निर्णायक गोल 27वेंमिनट में आरव पाहवा ने किया।

दिन के दूसरे मुकाबले में डीपीएस आरकेपुरम ने न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल, साकेत को 4-0 से हराया। इस मैच में आयुष रंजन, आरव पाहवा (दिन का दूसरा गोल), और अफराज़ तारिक ने दो गोल किए। कोच गोवर्धन साहू के नेतृत्व में टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की। ग्रुप ए में, द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल की लड़कों की टीम ने कोच सचिन रावत के मार्गदर्शन में दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज को 2-1 से हराकर शानदार वापसी की।

डीपीएस के कृष्ण कुमार ने पहले हाफ में बढ़त दिलाई, लेकिन मदर्स इंटरनेशनल की ओर से दूसरे हाफ में राघव शर्मा और निर्वाण मानिक ने गोल कर टीम को जीत दिलाई। इसी स्कूल की लड़कियों की टीम ने टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को 5-0 से हराकर दबदबा दिखाया, जिसमें जपजीत कौर ने चार गोल किए और एक गोल प्रसंसा झा ने जोड़ा।

इसी दौरान, लड़कियों के ग्रुप बी में डीपीएस वसंत कुंज ने कोच शिवम भारद्वाज के मार्गदर्शन में सेंट फ्रांसिस डी सेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 1-0 से हराया, जिसमें एकमात्र गोल आईशा ने किया। दिन के अंत में, डीपीएस वसंत कुंज की लड़कों की टीम ने अपनी पिछली हार से उबरते हुए अमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा को 4-0 से हराया।

इस मैच में गर्व खुल्लर और सतीश कुमार यादव ने दो-दो गोल किए और टीम को ग्रुप ए में तीन महत्वपूर्ण अंक दिलाए। जैसे-जैसे ग्रुप चरण समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, लड़कियों की सात में से छह टीमें अब भी फाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं, वहीं लड़कों का ग्रुप ए भी पूरी तरह खुला हुआ है।

लीग चरण के अंतिम मुकाबले सोमवार, 28 जुलाई को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मंगलवार, 29 जुलाई को डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में होगा।

मैच डे 5 के परिणाम:

लड़कों का वर्ग:

ग्रुप ए:

• द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल ने डीपीएस वसंत कुंज को 2-1 से हराया

• डीपीएस वसंत कुंज ने अमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा को 4-0 से हराया

ग्रुप बी:

• डीपीएस आरकेपुरम ने नेवी चिल्ड्रन स्कूल को 1-0 से हराया

• डीपीएस आरकेपुरम ने न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल, साकेत को 4-0 से हराया

लड़कियों का वर्ग:

ग्रुप ए: • द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल ने टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को 5-0 से हराया

ग्रुप बी: • डीपीएस वसंत कुंज ने सेंट फ्रांसिस डी सेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 1-0 से हराया

Related Articles

Back to top button