वरुण आरोन बने सनराइजर्स हैदराबाद के नए बॉलिंग कोच, आईपीएल 2026 में नई भूमिका में दिखेंगे
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन लंदन के लॉर्ड्स में इंडिया और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरे टेस्ट में कमेंट्री कर रहे थे। उसी दौरान आईपीएल से उनके लिए एक गुड न्यूज सामने आई।

आईपीएल के अगले सीजन में वे खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, लेकिन एक टीम के साथ बतौर गेंदबाजी कोच नजर आएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2026 के सीजन से पहले वरुण आरोन को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। वरुण आरोन को लेकर हैदराबाद ने ये घोषणा ठीक उस समय की, जब वे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे थे।
2016 के सीजन की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वरुण आरोन को लेकर जानकारी देते हुए कहा, “हमारे कोचिंग स्टाफ में एक जबरदस्त जुड़ाव हुआ है।
वरुण आरोन का हमारे नए बॉलिंग कोच के रूप में स्वागत है।” वरुण आरोन आईपीएल में 6 टीमों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उनको कोचिंग स्टाफ में उस टीम ने शामिल किया है, जिसके लिए वे एक भी बार आईपीएल नहीं खेले।
वरुण आरोन आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले हैं।
भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे इंटरनेशनल मैच भी वरुण आरोन ने खेले हैं। आईपीएल के इतिहास में वरुण आरोन ने कुल 52 मैच खेले, जिनकी 50 पारियों में उनको 44 विकेट मिले। उनका बेस्ट 16 रन देकर 3 विकेट था।
साल 2011 में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए डेब्यू किया था और आखिरी बार साल 2022 में वे आईपीएल खेलते हुए नजर आए थे। उस समय वे गुजरात टाइटन्स का हिस्सा थे और उनके सामने दिल्ली की टीम थी। वरुण आरोन का करियर चोट के कारण ज्यादा लंबा नहीं रहा। फिर चाहे बात आईपीएल की करें या इंटरनेशनल क्रिकेट की।



