गुरु पूर्णिमा पर बनने जा रहे हैं ये दुर्लभ संयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, गुरु पूर्णिमा इस बार विशेष महत्व रखती है, क्योंकि कई सालों बाद गुरु पू्र्णिमा के दिन गुरुवार है और इस दिन इंद्र योग और वैधृति योग भी बन रहा है. गुरुवार के दिन और इंद्र-वैधृति योग की युति काफी महत्वपूर्ण है.
वृषभ राशि
गुरु पूर्णिमा पर वृषभ राशि वालों के लिए बनने जा रहे योग काफी लाभकारी माने जा रहे हैं. इस दौरान उन्हें कई नौकरी के अवसर मिलेंगे और आर्थिक लाभ के भी संयोग बन रहे हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए गुरु पुर्णिमा शुभ फलदायी होगी. उन्हें नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है, समाज में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और रुके हुए कार्य सफलतापूर्वक पूरे होंगे.
कन्या राशि
इस दिन पारिवारिक सुख और करियर में उपलब्धियां मिल सकती है. इसके साथ ही आप वाहन या फिर घर भी खरीद सकते हैं. आर्थिक स्थिति में भी बदलाव होंगे.
वृश्चिक राशि
आपको इस दिन आर्थिक लाभ हो सकता है. इसके साथ ही कुटुंब में भी धार्मिक या मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं. जिससे की घर का माहौल सकारात्मक होगा.
कुंभ राशि
इस दिन आपको अपने काम को लेकर सराहना मिलेगी. आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे. वहीं आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा. इसके साथ ही भाई बहनों का सहयोग मिलेगा.



