रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास : डब्लूटीसी में 2000 रन और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने
स्टार भारतीय हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम 2000 रन और 100 विकेट दर्ज है। उनके अलावा दुनिया में कोई भी खिलाड़ी इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाया है।

जडेजा ने भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट में 89 रनों की शानदार पारी खेल यह मुकाम हासिल किया। जडेजा के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2010 रन हो गए हैं, वहीं इस दौरान उन्होंने 132 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
आने वाले समय में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के पास रवींद्र जडेजा की बराबरी करने का मौका होगा। स्टोक्स के नाम 2000 से अधिक रन तो है, मगर अभी तक वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट पूरे नहीं कर पाए हैं। इंग्लैंड के कप्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेले 55 मैचों में 3365 रन बनाने के साथ-साथ 86 विकेट चटकाए हैं।
वहीं जडेजा ने 41 मैचों में ही 2000 रन और 100 विकेट लेने का करिश्मा किया है। लीड्स में हुए लॉअर ऑर्डर के बंटाधार के बाद भारत उम्मीद लगाए बैठा था कि जडेजा कप्तान शुभमन गिल का साथ देंगे। जड्डू की बैटिंग उस समय आई जब टीम इंडिया 211 के स्कोर पर 5 विकेट खो चुका था।
जडेजा ने आकर ना सिर्फ कप्तान का साथ दिया बल्कि 203 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को बड़े स्कोर की रहा दिखाई। जडेजा भले ही अपने शतक से 11 रनों से चूक गए हो, मगर उन्होंने टीम के लिए जो किया वह लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के पास 510 रनों की बढ़त है। पहली पारी में शुभमन गिल के 269 रनों के दम पर भारत ने 587 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड दिन का खेल खत्म होने तक 77 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुका है।



