Trending

पंकज आडवाणी और बृजेश दमानी ने एशियाई टीम स्नूकर चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण दिलाया

कई बार के विश्व विजेता पंकज आडवाणी और बृजेश दमानी के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत ने शनिवार को एसीबीएस एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप में मजबूत मलेशिया को 3-1 से हराकर टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

साभार : गूगल

भारत ने पिछली बार दो साल पहले ईरान में स्वर्ण जीता था। इस तरह यह भारत का पांचवां स्वर्ण पदक है। आदित्य मेहता गर्दन की चोट के कारण सेमीफाइनल में नहीं खेल पाए जिसमें भारत ने हांगकांग-1 को 3-2 से हराया, जबकि मलेशिया ने अंतिम चार में पाकिस्तान को 3-1 से हराया।

फाइनल में दमानी को थोर चुआन लियोंग से 58-68 से हार मिली, लेकिन आडवाणी ने लिम कोक लियोंग को 66-25 से हराकर वापसी कराई। इसके बाद आडवाणी और दमानी ने मिलकर युगल में थोर चुआन और लिम कोक को हराकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया।

Related Articles

Back to top button