Trending

गुंडोगन और हालैंड के दम पर मैनचेस्टर सिटी ने अल ऐन को 6-0 से हराया

इल्के गुंडोगन के दो गोल और एरलिंग हालैंड के पेनल्टी पर दागे गोल से मैनचेस्टर सिटी ने रविवार रात खेले गए मैच में अल ऐन को 6-0 से हराकर क्लब विश्व कप फुटबॉल के नॉकआउट दौर में अपनी जगह पक्की कर ली।

@ManCity

सत्र में अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश में लगे मैनचेस्टर सिटी से क्लाउडियो एचेवेरी, ऑस्कर बॉब और रेयान चेर्की ने भी गोल किए।

मैनचेस्टर सिटी इस सत्र में इंग्लिश प्रीमियर लीग में तीसरे स्थान पर रहा था जबकि यूईएफए चैंपियंस लीग के नॉकआउट प्लेऑफ में रियाल मैड्रिड से हारा था। उसने क्लब विश्व कप के शुरुआती ग्रुप मैच में मोरक्को के विदाद पर 2-0 की जीत से अपने अभियान का शानदार आगाज किया था।

Related Articles

Back to top button