Trending

शिमला में 22 वर्षीय युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर की आत्महत्या

शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बालूगंज थाना अंतर्गत समरहिल क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नेपाली युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना समरहिल और बालूगंज के बीच की है, जहां एक बुरांश के पेड़ से युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 22 वर्षीय गंगा राम पुत्र रत्न के रूप में हुई है जो नेपाल के जिला रूकम स्थित गांव त्रीवेणी पालिका वार्ड नंबर 6 का निवासी था।

गंगा राम समरहिल में एक व्यक्ति के पास रह रहा था और उसकी पिकअप वाहन चलाता था। वह अविवाहित था और लंबे समय से शिमला में कार्यरत था। मंगलवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने उसका शव ऊंचे पेड़ से लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर समरहिल पुलिस चौकी से टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। घटना के वक्त इलाके में बारिश हो रही थी।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक तौर पर यह आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि युवक किन हालातों में शिमला में रह रहा था और किन कारणों से ऐसा कदम उठाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button