पीकेएल 12: पहले दिन 10 करोड़पति, दूसरे दिन अनिल मोहन ने रचा इतिहास
मुंबई: प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12 की एक और रोमांचक प्लेयर ऑक्शन रविवार को समाप्त हुई, जिसमें 12 फ्रेंचाइज़ियों ने आगामी सीज़न के लिए मजबूत और प्रतिस्पर्धी टीमों का निर्माण किया।

दो सीज़न के लिए 5 खिलाड़ी रिटेन किए गए, फ्रेंचाइज़ियों ने सीज़न 12 के लिए किया बड़ा निवेश
पहले दिन की सबसे बड़ी हाइलाइट रही 10 करोड़पति खिलाड़ी रहे , जिनमें सबसे बड़ा नाम दो बार के चैंपियन मोहम्मदरेज़ा शादलू का रहा, जिनको गुजरात जायंट्स ने ₹2.23 करोड़ में खरीदा।
उनके साथ 2 करोड़ क्लब में शामिल हुए पीकेएल 11 के सर्वश्रेष्ठ रेडर देवांक दलाल, जिन्हें बंगाल वॉरियर्ज़ ने ₹2.205 करोड़ में साइन किया। यह बोली शादलू की बोली के बाद नीलामी की पांचवीं सबसे बड़ी बोली रही।
शादलू और देवांक दलाल ने कैटेगरी ए की क्रमशः पहली और आखिरी बोली में 2 करोड़ क्लब में जगह बनाई
दो दिनों तक चली नीलामी में इस बार एक नई फाइनल बिड मैच (एफबीएम) नीति को भी लागू किया गया, जिसके तहत टीमें अपने रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों को नीलामी में लगी अंतिम बोली से मैच करके एक या दो सीज़न के लिए दोबारा साइन कर सकती थीं। इस नियम के तहत पांच खिलाड़ी दो सीज़न के लिए और नौ खिलाड़ी एक सीज़न के लिए रिटेन किए गए।
ये पांच खिलाड़ी दो सीजन के लिए रिटेन
आशु मलिक (दबंग दिल्ली)
दीपक सिंह (पटना पाइरेट्स)
मोहम्मद आमान (पुनेरी पलटन)
हरदीप और घनश्याम रोका मगर (हरियाणा स्टीलर्स)
कैटेगरी सी ऑलराउंडर्स के लिए शानदार मौका साबित हुई, जहां नितिन रावल, गुरदीप और धीरेज को बड़ी बोलियाँ मिलीं। नितिन को जयपुर पिंक पैंथर्स ने ₹50 लाख में साइन किया, गुरदीप को पुनेरी पलटन ने ₹47.10 लाख में खरीदा और धीरेज बेंगलुरु बुल्स की जर्सी पहनेंगे, जिन्हें ₹40.20 लाख की बोली मिली। हालांकि इस श्रेणी की सबसे ऊंची बोली रेडर आकाश शिंदे के नाम रही, जो ₹53.10 लाख में बेंगलुरु बुल्स में शामिल हुए।
कैटेगरी डी में बड़ा सरप्राइज़, यू मुंबा ने अनिल मोहन पर ₹78 लाख की बोली लगाई
प्लेयर ऑक्शन की सबसे चौंकाने वाली बोली कैटेगरी डी में देखने को मिली, जब यू मुंबा ने हिमाचल प्रदेश के ऑलराउंडर अनिल मोहन को ₹78 लाख की रिकॉर्ड तोड़ बोली में साइन किया।
आशु मलिक, अर्जुन देशवाल और नवीन कुमार को 1.90 करोड़, 1.405 करोड़ और 1.20 करोड़ में खरीदा गया
खास बात यह है कि पीकेएल इतिहास में कैटेगरी डी की यह सबसे बड़ी बोली है। अनिल मोहन ने नीलामी के दूसरे दिन दोनों कैटेगरी में सबसे बड़ी बोली पाई। उनके बाद कैटेगरी डी में दूसरी सबसे बड़ी बोली उदय पार्टे को मिली, जिन्हें जयपुर पिंक पैंथर्स ने ₹50.10 लाख में साइन किया।
योगेश दहिया पर बेंगलुरु बुल्स की ₹1.125 करोड़ की बोली, पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर
प्लेयर ऑक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मशाल स्पोर्ट्स के बिज़नेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, “यह बहुत सकारात्मक है कि पीकेएल 12 की नीलामी के पहले दिन की गति दूसरे दिन भी बरकरार रही। टीमों ने कैटेगरी सी और डी में गहरी रुचि दिखाई है, विशेष रूप से पीकेएल डेब्यूटेंट आनिल मोहन के लिए ₹78 लाख की बोली से, जो कैटेगरी डी के लिए हमारी लीग के इतिहास की सबसे ऊंची बोली है।
पीकेएल 12 प्लेयर ऑक्शन में कुल ₹37.90 करोड़ की राशि खर्च हुई
ऐसे नए खिलाड़ी अक्सर टीम की रीढ़ बनते हैं, और उनके विकास में निवेश करना प्रतिस्पर्धी टीमों के निर्माण के लिए आवश्यक है। निश्चित रूप से, इस सीज़न में 10 ‘करोड़पति’ खिलाड़ियों का उभरना एक संतुलित बाज़ार को दर्शाता है, जहां अनुभवी और नए दोनों प्रकार के खिलाड़ियों को समान रूप से महत्व मिल रहा है। यह आगामी सीज़न के लिए एक प्रतिस्पर्धी माहौल की आधारशिला रखता है।”
यू मुंबा द्वारा साइन किए गए अनिल मोहन ने नीलामी के अंत में अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, “पीकेएल का हिस्सा बनना और अपनी मेहनत को रंग लाते देखना बहुत रोमांचक है।
मैं यू मुंबा का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस सीज़न के लिए साइन किया और मैं उम्मीद करता हूं कि टीम के लिए कुछ खास कर पाऊं। मुंबा ने अतीत में कई रेडिंग सितारों को निखारा है और मैं भी उनके नक्शे-कदम पर चलना चाहता हूं। इस लीग में खेलना एक सपना था, और अब मैं अपनी पूरी ताकत से खेलूंगा ताकि मुझ पर जताए गए विश्वास को सही साबित कर सकूं।”
कैटेगरी ए के शीर्ष 5 खिलाड़ी
मोहम्मदरेज़ा शादलू चियानेह (ईरान) — ₹2.23 करोड़ — गुजरात जायंट्स
देवांक दलाल (भारत) — ₹2.203 करोड़ — बंगाल वॉरियर्ज़
आशु मलिक (भारत) — ₹1.90 करोड़ — दबंग दिल्ली
अर्जुन देशवाल (भारत) — ₹1.405 करोड़ — तमिल थलाइवाज़
योगेश विजेंद्र दहिया (भारत) — ₹1.125 करोड़ — बेंगलुरु बुल्स
कैटेगरी बी के शीर्ष 5 खिलाड़ी
अंकित जगलान (भारत) — ₹1.573 करोड़ — पटना पाइरेट्स
नवीन संसार सिंह कुमार (भारत) — ₹1.20 करोड़ — हरियाणा स्टीलर्स
गुमान सिंह (भारत) — ₹1.073 करोड़ — यूपी योद्धाज
सचिन तंवर (भारत) — ₹1.058 करोड़ — पुनेरी पलटन
नितिन कुमार धनखड़ (भारत) — ₹1.002 करोड़ — जयपुर पिंक पैंथर्स
कैटेगरी सी के शीर्ष 5 खिलाड़ी
आकाश संतोष शिंदे (भारत) — ₹53.10 लाख — बेंगलुरु बुल्स
नितिन रावल (भारत) — ₹50 लाख — जयपुर पिंक पैंथर्स
संदीप कुमार (भारत) — ₹49 लाख — यू मुंबा
गुरदीप (भारत) — ₹47.10 लाख — पुनेरी पलटन
धीरेज (भारत) — ₹40.20 लाख — बेंगलुरु बुल्स
कैटेगरी डी के शीर्ष खिलाड़ी
अनिल मोहन (भारत) — ₹78 लाख — यू मुंबा
उदय पार्टे (भारत) — ₹50.10 लाख — जयपुर पिंक पैंथर्स
शुभम बिटाके (भारत) — ₹9.10 लाख — बेंगलुरु बुल्स



