Trending

9 दिन धरती पर रौद्र रूप दिखाएंगे सूर्यदेव

नई दिल्ली। हर साल गर्म के मौसम में कुछ ऐसे दिन होते हैं, जिसमें सूरज आग उगलता है। इन दिनों को नौतपा कहा जाता है। इस साल नौतपा 25 मई से 8 जून तक रहने वाला है, जिसमें शुरुआती 9 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी। यह अवधि सूर्य देव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के कारण होती है, जिससे तापमान बढ़ जाता है और लू चलती है। इस दौरान सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, इसलिए ठंडी चीजों का सेवन करना और सावधानियां बरतनी चाहिए। ये समय सिर्फ गर्मी का नहीं, बल्कि आस्था और सावधानी का भी होता है।

2025 में कब से शुरु होगा नौतपा?

साल 2025 में नौतपे की शुरुआत 25 मई से होगी। उस दिन सुबह 3:15 बजे सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा, इसके बाद पूरे नौ दिन तक यानी 2 जून तक सूरज का तापमान चरम पर रहेगा। हालांकि, सूर्य 8 जून तक रोहिणी नक्षत्र में ही रहेगा, लेकिन शुरुआती नौ दिन सबसे ज्यादा असर डालेगा। 8 जून के बाद सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में चला जाएगा और फिर 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेगा।


नौतपा के दौरान सावधानियां

स्वास्थ्य का ध्यान रखें: गर्मी के कारण स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए ठंडी चीजों का सेवन करें और पर्याप्त पानी पिएं।
सूर्य की किरणों से बचें: सूर्य की किरणें सीधे त्वचा पर न पड़े, इसके लिए छतरी या टोपी का उपयोग करें।
लू से बचें: गर्म हवाओं से बचने के लिए घर के अंदर रहें और ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करें।

Related Articles

Back to top button