Trending

वरुण चक्रवर्ती पर भारी पड़ा इशारा, मैच फीस का 25% जुर्माना और डिमेरिट अंक

केकेआर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को बुधवार को सीएसके के खिलाफ मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद इशारा करना भारी पड़ गया है। वरुण चक्रवर्ती पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है।

साभार : गूगल

प्लेऑफ से बाहर हो चुकी चेन्नई ने बुधवार को ईडन गार्डन्स में दो विकेट से जीत दर्ज की। इससे कोलकाता की टीम के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो गई है।

आईपीएल ने बयान में बताया, ‘‘वरुण चक्रवर्ती ने अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध और मैच रेफरी का फैसला स्वीकार कर लिया है। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है।’’

अनुच्छेद 2.5 किसी भी ‘‘किसी खिलाड़ी द्वारा उपयोग की जाने वाली भाषा या इशारे से संबंधित है जो आउट होने पर बल्लेबाज की ओर निर्देशित होता है।’’ मैच में दो विकेट लेने वाले चक्रवर्ती ने डेवाल्ड ब्रेविस को 52 रन पर आउट करने के बाद उन्हें मैदान छोड़ने का इशारा किया था।

दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराकर मेजबान टीम की प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह बेहद मुश्किल कर दी।

इस जीत के साथ सुपरकिंग्स ने लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा, लेकिन टीम 12 मैच में छह अंक के साथ अंतिम पायदान पर है। नाइट राइडर्स 12 मैच में 11 अंक के साथ छठे स्थान पर है और अधिकतम 15 अंक जुटा सकती है।

Related Articles

Back to top button