Trending
मैड्रिड ओपन: कोको गॉफ ने किया उलटफेर, स्वियातेक को दी करारी शिकस्त
अमेरिका की स्टार खिलाड़ी कोको गॉफ ने गत विजेता इगा स्वियातेक को 6-1, 6-1 से हराकर मैड्रिड ओपन के महिला एकल के फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने पहले सेट में तीन बार और दूसरे सेट में दो बार स्वियातेक की सर्विस तोड़ी। उन्होंने 64 मिनट में जीत हासिल की।

फाइनल में गॉफ का मैच शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका या एलिना स्वितोलिना से होगा। पुरुष वर्ग क्वार्टर फाइनल में कैस्पर रूड ने दानिल मेदवेदेव को 6-3, 7-5 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। रूड का अगला मैच फ्रांसिस्को सेरुंडोलो से होगा, जिन्होंने किशोर जैकब मेन्सिक को 3-6, 7-6 (5), 6-2 से हराया। सेरुंडोलो ने पिछले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था।



