कमिंस–लियोन के लौटने की उम्मीद, ख्वाजा की जगह पर संकट गहराया

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम 2-0 से आगे है, बावजूद इसके कि टीम के प्रमुख खिलाड़ी बाहर हैं। एक और जीत के बाद मेजबान टीम सीरीज जीत जाएगी। ड्रॉ भी रहा तो कम से कम सीरीज हारेगी नहीं। एडिलेड में तीसरा टेस्ट खेला जाना है।

इस मैच में रेगुलर कप्तान पैट कमिंस और स्पिनर नाथन लियोन के वापसी करनी की उम्मीद है। सवाल ये है कि क्या उस्मान ख्वाजा की वापसी होगी या फिर वे टीम से बाहर ही रहेंगे, जो कि पहले टेस्ट में चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे।

ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एशेज सीरीज के पहले दोनों टेस्ट जीत लिए हैं। दोनों मैचों में पारी की शुरुआत एक नई जोड़ी ने की। जैक वेदरल्ड और ट्रैविस हेड ने ओपनिंग की। दोनों ने कुछ अच्छे रन भी बनाए। उधर, उस्मान ख्वाजा फॉर्म और चोट से जूझ रहे थे।

साभार : गूगल

ऐसे में अब शायद आगे भी उनको मौका मिलने की गुंजाइश कम है। चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान कहा था कि वे ख्वाजा को लेकर बात नहीं करेंगे, क्योंकि वे फिट नहीं हैं। ओपनिंग जोड़ी में बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन पांचवें नंबर पर उस्मान ख्वाजा के लिए मौका है, लेकिन ये मैनेजमेंट पर निर्भर करेगा कि क्या वे जोश इंगलिस के साथ बने रहेंगे या फिर ख्वाजा को मिडिल ऑर्डर में मौका देंगे।

एरोन फिंच ने बताया, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि ऑस्ट्रेलिया अभी हेड और वेदरल्ड के साथ टॉप ऑर्डर में कैसे बदलाव करेगा? वे दोनों एक अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप बनाते दिख रहे हैं, उनके बीच वह तालमेल है जो टॉप ऑर्डर में चाहिए होता है। जोश इंग्लिस ने अच्छा खेला, उन्हें पहली इनिंग में एक अच्छी गेंद मिली थी।”

दूसरा सवाल ये है कि नाथन लियोन को दूसरे टेस्ट से बाहर किया गया था। उनकी जगह माइकल नेसर खेले थे, लेकिन अब सिलेक्टर ने पुष्टि की है कि लियोन तीसरे टेस्ट में खेलेंगे। ऐसे में क्या नेसर को बाहर बैठना होगा? ये बड़ा सवाल है, क्योंकि दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट नेसर ने निकाले थे।

पिछले तीन में से सिर्फ एक ही पिंक टेस्ट लियोन ने खेला है। हालांकि, एडिलेड में रेड बॉल मैच होगा तो वहां फिर से हमको लियोन देखने को मिल सकते हैं। वहीं, कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं। दूसरे टेस्ट मैच में भी वे खेलने के लिए उत्साहित थे, लेकिन रिकवरी के लिए उनको समय दिया गया था। कमिंस ने कहा था कि मैं एडिलेड के लिए पूरी तरह तैयार हूं।

Related Articles

Back to top button