Trending

एटलेटिको मैड्रिड के फॉरवर्ड एंजेल कोरेआ पर पांच मैचों का बैन

एटलेटिको मैड्रिड के फॉरवर्ड एंजेल कोरेआ पर स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन की अनुशासनात्मक समिति ने पांच मैचों का बैन लगाया है। यह फैसला पिछले सप्ताहांत गेटाफे के खिलाफ 2-1 की हार के दौरान मिले उनके रेड कार्ड के बाद लिया गया है। अर्जेंटीनी खिलाड़ी को मैच के 87वें मिनट में गेटाफे के डिफेंडर डीजेने के खिलाफ एक खतरनाक टैकल करने के लिए वीएआर समीक्षा के बाद बाहर भेजा गया था, जब उनकी टीम 1-0 से आगे थी।

साभार : गूगल

रेड कार्ड मिलने के बाद, कोरेआ ने रेफरी कुआद्रा फर्नांडीज के खिलाफ गंभीर अपशब्द कहे, जिसके कारण उनका निलंबन एक मैच से बढ़ाकर पांच मैचों तक कर दिया गया। इस निलंबन के चलते कोरेआ अब ला लीगा में अगले सप्ताहांत एफसी बार्सिलोना के खिलाफ घरेलू मैच के अलावा एस्पेनयोल, सेविला और वायादोलिद के खिलाफ होने वाले मुकाबलों से बाहर रहेंगे।

क्योंकि उनका निलंबन चार मैचों से अधिक का है, उन्हें कोपा डेल रे के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में भी एक मैच का निलंबन झेलना होगा। यह मुकाबला 2 अप्रैल को बार्सिलोना के खिलाफ एटलेटिको के घरेलू मैदान पर खेला जाएगा। पहले चरण का मुकाबला 4-4 की बराबरी पर समाप्त हुआ था।

Related Articles

Back to top button