चैंपियन्स ट्रॉफी : बांग्लादेश पर जीत से न्यूजीलैंड अंतिम चार में, भारत भी सेमीफाइनल में
ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल के चार विकेट के बाद रचिन रविंद्र के शतक से न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
बांग्लादेश की इस हार के साथ मेजबान और गत चैंपियन पाकिस्तान भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया जबकि भारत ने अंतिम चार में जगह बनाई। न्यूजीलैंड और भारत दोनों के समान दो-दो मैच में दो जीत से चार-चार अंक हैं।

न्यूजीलैंड (प्लस 0.863) हालांकि भारत (प्लस 0.647) से बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर है। बांग्लादेश और पाकिस्तान ने दोनों मुकाबले गंवाए हैं और उनके अंकों का खाता भी नहीं खुला है।
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र की 105 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के से 112 रन की पारी और टॉम लैथम (55 रन, 76 गेंद, तीन चौके) के साथ उनकी चौथे विकेट की 129 रन की साझेदारी से 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 240 रन बनाकर जीत हासिल की।

रविंद्र ने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (30) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। बांग्लादेश इससे पहले ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रेसवेल (26 रन देकर चार विकेट) और तेज गेंदबाज विलियम ओरोर्के (48 रन देकर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 236 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश से कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने 110 गेंद में नौ चौकों की मदद से 77 रन बनाए लेकिन बीच के ओवरों में टीम के विशेषज्ञ बल्लेबाजों के पास न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था। सातवें नंबर के बल्लेबाज जाकिर अली ने अंत में 55 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से 45 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने चौथे ओवर में 15 रन के स्कोर तक ही फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज विल यंग (00) और केन विलियमसन (05) के विकेट गंवा दिए।
तास्किन अहमद (28 रन पर एक विकेट) ने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर यंग को आउट किया जो अंदर आती गेंद को पूरी तरह से चूक गए। नाहिद राणा (43 रन पर एक विकेट) ने इसके बाद अनुभवी विलियमसन को भी विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच करा दिया।
कॉनवे (30) और रविंद्र ने इसके बाद पारी को संभाला। रविंद्र ने तास्किन पर दो चौके मारे जबकि कॉनवे ने नाहिद की चार गेंद पर तीन चौके जड़े। दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 54 रन तक पहुंचाया। रविंद्र ने मेहदी हसन मिराज की गेंद पर दो रन के साथ 26वीं पारी में वनडे में एक हजार रन पूरे किए। न्यूजीलैंड जब अपनी स्थिति मजबूत कर रहा था तब कॉनवे अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद को विकेटों पर खेल गए।
रविंद्र ने 21वें ओवर में तास्किन पर चौके के साथ 50 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर अगले ओवर में मेहदी हसन पर एक रन के साथ टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। लैथम ने सतर्क होकर बल्लेबाजी की। उन्होंने एक और दो रन लेकर रविंद्र का अच्छा साथ निभाया। उन्होंने रिषाद हुसैन पर एक रन से रविंद्र के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।
रविंद्र ने बांग्लादेश के कप्तान शंटो की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ रन गति में इजाफा किया। रविंद्र 93 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब नाहिद की गेंद पर मेहदी हसन ने बैकवर्ड प्वाइंट पर उनका कैच टपका दिया।
रविंद्र ने मेहदी हसन पर चौका और नाहिद की गेंद पर एक रन के साथ 95 गेंद में शतक पूरा किया। न्यूजीलैंड को अंतिम 15 ओवर में जीत के लिए 60 रन की जरूरत थी। रविंद्र को एक और जीवनदान मिला जब 105 रन के निजी स्कोर पर मुस्ताफिजुर की गेंद पर मिड ऑन पर महमूदुल्लाह उनका कैच नहीं पकड़ पाए।
रविंद्र ने मुस्ताफिजुर के इसी ओवर में चौके और दो रन के साथ 38वें ओवर में टीम के रनों का दोहरा शतक पूरा किया। रविंद्र इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और अगले ओवर में रिषाद की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी परवेज हुसैन इमोन को कैच दे बैठे।
लैथम ने रिषाद की गेंद पर रन के साथ 71 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 21) ने हालांकि ब्रेसवेल (नाबाद 11) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जिसके बाद शंटो और तनजीद हसन (24) ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। ब्रेसवेल ने तनजीद को मिडविकेट पर विलियमसन के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा।
मेहदी हसन मिराज (13) ने आते ही कदमों का इस्तेमाल करते हुए सीधा छक्का जड़ा लेकिन ओरोर्के की गेंद को मिड ऑन पर सेंटनर के हाथों में खेल गए। विलियमसन ने ब्रेसवेल की गेंद पर तौहीद हृदय (07) का शानदार कैच लपका जबकि मुशफिकुर रहीम भी पांच गेंद में दो रन बनाने के बाद ब्रेसवेल का शिकार बने।
मुशफिकुर ने स्लॉग स्वीप का प्रयास किया लेकिन उनके शॉट में वह ताकत नहीं थी और रचिन रविंद्र ने डीप मिडविकेट पर कैच लपका। इस बीच कप्तान शंटो ने डीप स्क्वायर लेग पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। महमूदुल्लाह (04) भी ब्रेसवेल की गेंद पर ओरोर्के को कैच दे बैठे जिससे बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 118 रन हो गया।
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने इस बीच 21 ओवरों में 86 खाली गेंद खेली। ओरोर्के ने शंटो को ब्रेसवेल के हाथों कैच कराके न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया। जाकिर और रिषाद हुसैन (26) ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।