उत्तराखंड के मान सिंह और भागीरथी बिष्ट नयी दिल्ली मैराथन के विजेता
उत्तराखंड के मान सिंह और भागीरथी बिष्ट ने रविवार को ‘अपोलो टायर्स नयी दिल्ली मैराथन’ दौड़ में क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
एशियाई मैराथन चैंपियनशिप (2024) के विजेता 35 साल के मान सिंह ने पुरुषों की एलीट श्रेणी के कड़े मुकाबले को दो घंटे 15 मिनट और 24 सेकंड का प्रभावशाली समय के साथ अपने नाम किया।

प्रदीप चौधरी (2:15:29) और अक्षय सैनी (2:15:34) ने मान सिंह को कड़ी टक्कर दी लेकिन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। उत्तराखंड की भागीरथी ने दो घंटे 48 मिनट और 59 सेकंड के समय के साथ एलीट महिलाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया।
ठाकोर भरतजी (2:49:16) और अश्विनी जाधव (2:50:48) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता। मैराथन दौड़ में धावकों को 42.195 किमी की दूरी तय करनी होती है। राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस दौड़ को हरी झंडी दिखाई।

आयोजकों ने दावा किया कि इस कार्यक्रम (मैराथन, हाफ मैराथन और 10के (10 किलोमीटर की दौड़) में देश के विभिन्न हिस्सों से 25,000 से अधिक धावक और फिटनेस उत्साही शामिल हुए। गोपीचंद ने कहा, ‘‘मैं नयी दिल्ली मैराथन को सफल बनाने के लिए आयोजकों, प्रायोजकों और प्रत्येक एथलीट को बधाई देता हूं।’’
इस मैराथन में वंचित पृष्ठभूमि के 33 से अधिक बच्चों के अलावा 10 किलोमीटर की दौड़ में स्वयंसेवकों की सहायता से दृष्टिबाधित धावकों की एक टीम ने भी हिस्सा लिया।