एफआईएच प्रो लीग : शूटआउट में इंग्लैंड से हारी भारतीय महिला टीम
रविवार को भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग के मैच में इंग्लैंड से शूटआउट में 1-2 से हार गई जबकि निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर था।

इंग्लैंड के लिये पेजी गिलोट (40वां मिनट) और टेसा हॉवर्ड (56वां) ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किये। भारत के लिये नवनीत कौर (53वां) और रूतुजा दादोसा पिसल (57वां) ने गोल किये। नवनीत ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया जबकि रूतुजा का फील्ड गोल था।
शूटआउट में नवनीत ही भारत के लिये गोल कर सकी जबकि कप्तान सलीमा टेटे, सुनेलिता टोप्पो और लालरेम्सियामी नाकाम रहे। इंग्लैंड के लिये लिली वाकर और कप्तान सोफी हैमिल्टन ने गोल दागे। इस जीत से इंग्लैंड को एक बोनस अंक भी मिल गया। भारत ने शनिवार को पहले चरण में इंग्लैंड को 3-2 से हराया था। भारत का सामना मंगलवार को स्पेन से होगा।
इंग्लैंड ने आक्रामक शुरूआत करते हुए गेंद पर नियंत्रण बना लिया। उसे नौवे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत की अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया ने गोल नहीं होने दिया। इंग्लैंड ने दबदबा बनाये रखा और 11वें मिनट में फिर पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन एक बार फिर भारतीय डिफेंस को नहीं भेद सके।
भारत के लिये नवनीत अब तक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही है जिन्होंने तेजी से भागते हुए कई मौके बनाये। उन्होंने 16वें मिनट में भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर दिलाया लेकिन इंग्लैंड की गोलकीपर ने मनीषा चौहान को दूसरे प्रयास में भी गोल नहीं करने दिया।
नवनीत का एक और प्रयास 21वें मिनट में नाकाम रहा। भारत को एक मिनट बाद फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन दीपिका की फ्लिक बाहर से निकल गई। पहले हाफ में कोई टीम गोल नहीं कर सकी।
दूसरे हाफ में इंग्लैंड को 38वें मिनट में और फिर 40वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिले। गिलोट ने कप्तान सोफी हैमिल्टन से मिले पास पर गोल करके इंग्लैंड को बढत दिलाई। भारत को 53वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे नवनीत ने गोल में बदला। तीन मिनट बाद सविता ने बायें पैर को फैलाकर शानदार बचाव करते हुए इंग्लैंड को गोल नहीं करने दिया।
इसके कुछ मिनट बाद हालांकि इंग्लैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर हॉवर्ड ने गोल दागा। इस गोल के बाद भारत ने गोलकीपर सविता को हटाकर एक अतिरिक्त खिलाड़ी उतारा और रूतुजा ने सुनेलिटा के पास पर गोल करके स्कोर बराबर कर दिया।