हमास ने तीन और बंधकों को किया रिहा, 498 दिन बाद हुई घर वापसी, IDF ने दी जानकारी

हमास ने युद्धविराम समझौते के तहत शनिवार को तीन और इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया. जिनके बारे में इजराइली डिफेंस फोर्स ने जारी की. ये तीनों बंधक 498 दिन बाद अपने वतन पहुंच पाए हैं.
अमेरिका और इजराइल की सख्ती के बाद आखिरकार हमास ने शनिवार को तीन और बंधकों को रिहा कर दिया. जिनके बारे में खुद इजराइली सेना ने जानकारी दी है. इजराइली सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि, अलेक्जेंड्रे, सागुई और आयर आखिरकार 498 दिनों के बाद घर आ गए. बता दें कि हमास और इजराइल के बीच गाजा पट्टी में युद्धविराम को लेकर समझौता हुआ है. जिसके तहत इजराइल अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जबकि हमास बंधक बनाए गए इजराइली नागरिकों को आईडीएफ को सौंपेगा.
रिहा करने से पहले बंधकों से कराई परेड़
इजराइली सेना के मुताबिक, हमास ने शनिवार को तीन और बंधकों को गाजा में एक बड़ी भीड़ के सामने परेड कराने के बाद रेड क्रॉस को सौंप दिया. इन बंधकों में 46 वर्षीय आयर हॉर्न, 36 वर्षीय सागुई डेकेल और 29 वर्षीय अलेक्जेंडर (साशा) ट्रोफानोव शामिल हैं. इनमें हॉर्न के पास इज़राइल और अर्जेंटीना की दोहरी नागरिकता है, जबकि डेकेल अमेरिकी-इज़राइली नागरिक हैं. वहीं ट्रौफ़ानोव के पास इज़राइली और रूस की नागरिकता है.
7 अक्टूबर 2023 को बनाए गए थे बंधक
बता दें कि इस तीनों को भी हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को उस वक्त बंधक बना लिया था, जब हमास ने इजराइली क्षेत्र में हमला कर दिया और करीब पांच हजार रॉकेट दागे थे. हमास की ओर से किए गए इस हमले के बाद इज़राइल ने भी गाजा पट्टी में जमकर तबाही मचाई. जिसमें अब तक करीब 45 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन पिछले महीने हमास और इजराइल के बीच गाजा पट्टी में युद्धविराम को लेकर समझौता हुआ था. जिसके बाद फिलहार गाजा में हालात सामान्य है और इजराइली सेना किसी भी प्रकार का हमला नहीं कर रही है.
सुबह से ही पहुंच गए थे रेड क्रॉस के वाहन
बताया जा रहा है कि रेड क्रॉस के वाहन शनिवार सुबह ही उस स्थान पर पहुंचे जहां हमास बंधकों को रिहा करने वाला था. पिछले आदान-प्रदान की तरह इस बार भी दर्जनों नकाबपोश, सशस्त्र हमास लड़ाके फिलिस्तीनी झंडों और उग्रवादी गुटों के बैनरों से सजे एक मंच के पास खड़े नजर आए, इस दौरान वहां लाउडस्पीकर से संगीत बज रहा था. बता दें कि 19 जनवरी को युद्धविराम के लागू होने के बाद से यह छठी अदला-बदली है. अब तक, युद्धविराम के पहले चरण के दौरान 21 बंधकों और 730 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त किया जा चुका है.