आईपीएल में ऋषभ पंत को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में ऋषभ पंत का भी चयन हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में चुने जाने के बाद ऋषभ पंत के लिए एक और गुड न्यूज सामने आई है।

ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है, टीम इंडिया की नहीं बल्कि आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स की। एलएसजी जल्द ही अधिकारिक घोषणा कर सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनाया जाना तय है। नवंबर 2024 की मेगा नीलामी में पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था।
पहले तीन सीजन में लखनऊ की अगुवाई केएल राहुल ने की थी। उनकी कप्तानी में टीम दो बार प्लेऑफ में पहुंची, कभी खिताबी मुकाबला नहीं खेल पाई। 2024 का सीजन टीम के लिए भुला देने वाला रहा क्योंकि वे पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रहे।
इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद राहुल और एलएसजी के रास्ते भी अलग-अलग हो गए। केएल राहुल को अब दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में जगह दी है। 2016 से दिल्ली के साथ रहे पंत को आईपीएल 2021 में पहली बार कप्तानी का मौका मिला। 2023 सीजन को छोड़कर उन्होंने हर सीजन में टीम की कमान संभाली, अब उनकी नजरें एलएसजी को खिताब जीतने पर होगी।