Trending
खो-खो विश्व कप : ईरान पर जीत से भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में
दक्षिण कोरिया को हारने वाली भारतीय महिला टीम ने बुधवार को ईरान पर 100-16 की शानदार जीत से खोखो विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। प्रबल दावेदार भारतीय टीम इस आसान जीत से अपने ग्रुप में शीर्ष पर है।

भारत ने अश्विनी और मीनू से पहले टर्न में 50 अंक जुटाये। टीम ने सभी चारों टर्न में ऐसा ही शानदार प्रदर्शन जारी रखा। सर्वश्रेष्ठ अटैकर मोबिना, सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर मीनू और मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कप्तान प्रियंका इंगले रहीं।