इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में छाप छोड़ना चाहेंगे शुभमन गिल
शुभमन गिल का वनडे करियर शानदार रहा है। वह सबसे तेज दो हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज हैं। गिल ने 47 वनडे में 2328 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और एक दोहरा शतक भी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में वह अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। इस सीरीज में अगर वह खेलते हैं, तो उनके पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ 172 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे में सबसे तेज 2500 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं। हाशिम अमला ने 53 वनडे में यह रिकॉर्ड बनाया था और गिल के पास अमला का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी मैच हैं।
शुभमन गिल की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय है। गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की पांच पारियों में 93 रन ही बना सके थे।