Trending

ग्रोइन चोट के कारण ग्रिगोर दिमित्रोव रिटायर

ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के गत चैंपियन ग्रिगोर दिमित्रोव शनिवार को जिरी लेहेका के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान ग्रोइन चोट के कारण रिटायर हो गये।

साभार : गूगल

लेहेका से 6-4, 4-4 से पिछड़ रहे दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी दिमित्रोव ने ग्रोइन और कूल्हे का उपचार लिया। वह कोर्ट से बाहर चले गए और फिर खेलने का प्रयास किया लेकिन अंत में उन्होंने रिटायर होने का फैसला किया। इससे 23 वर्षीय लेहेका अपने चौथे एटीपी फाइनल में पहुंच गए।

लेहेका ने पिछले साल एडिलेड इंटरनेशनल खिताब अपने नाम किया था और यह उनका पहला एटीपी एकल खिताब था। अब वह ऑस्ट्रेलिया में दूसरी ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगे। अब दिमित्रोव के पास मेलबर्न में 12 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले ठीक होने के लिए एक सप्ताह का समय है।

Related Articles

Back to top button