Trending

पीएम मोदी से मिली ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी

ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने फिडे महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में अपनी हालिया जीत के बाद शुक्रवार को अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और इसे जिंदगी में एक बार मिलने वाला सौभाग्य करार दिया।

@humpy_koneru

हम्पी ने रविवार को न्यूयॉर्क में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इंडोनेशिया की इरीन सुकंदर को हराकर भारतीय शतरंज के लिए एक शानदार वर्ष का समापन किया।

हम्पी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘‘अपने परिवार के साथ हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना बेहद सम्मान की बात है और यह जीवन में एक बार मिलने वाला सौभाग्य था। यह अनुभव वास्तव में अविस्मरणीय था, प्रेरणा और प्रोत्साहन से भरा हुआ था। इस शानदार पल के लिए धन्यवाद, सर!’’

हम्पी ने 2019 में जॉर्जिया में यह प्रतियोगिता जीती थी और चीन की जू वेनजुन के बाद भारत की यह नंबर एक खिलाड़ी एक से अधिक बार खिताब जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं।

Related Articles

Back to top button