सिडनी टेस्ट Day 1 : भारतीय पारी 185 रन पर खत्म, ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया टीम और भारतीय टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के टीम की शुरुआत खराब रही। पूरी टीम 185 रन बनाकर ढेर हो गई। कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया। सबसे बड़ी पारी (40 रन) ऋषभ पंत ने खेली।

कंगारू टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए। कंगारू टीम ने अपनी पारी में 9 रन पर 1 विकेट खोया है। बुमराह ने यह सफलता दिलाई। रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेले और उनकी जगह कप्तानी कर रहे बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।
उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और 72 रन तक 4 बल्लेबाज पवेलियन में थे। विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी रहा और वह सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए। पंत के बल्ले से 3 चौके और 1 छ्क्का निकला। हालांकि, वह फिर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। नीतीश राणा शून्य पर आउट हुए।
कोहली ने अपनी पारी में 1 भी चौका या छक्का नहीं लगाया। ये उनके टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी है, जिसमें उन्होंने बिना चौका-छक्का लगाए इतनी गेंदें (69) खेली। इससे पहले साल 2021 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ उन्होंने 48 गेंदों में 11 रन बनाए थे। उस पारी में भी उनके बल्ले से चौका या छक्का नहीं निकला था।
इस सीरीज के मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बोलैंड ने भारतीय पारी के दौरान 20 ओवर गेंदबाजी की और 8 मेडन ओवर के साथ 31 रन खर्च कर 4 विकेट लिए। उन्होंने भारतीय टीम का शीर्षक्रम पूरी तरह से हिला कर रख दिया।
इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। बोलैंड ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं और इसकी 24 पारियों में 18.82 की औसत से ये विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/7 का रहा है।
बुमराह ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का निकला। इसी के साथ वह इस सीरीज में भारतीय कप्तान द्वारा सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कप्तान के तौर पर उनका टेस्ट क्रिकेट में औसत 22.66 का हो गया है। यह एडेन मार्करम (19.66), केएल राहुल (19.16), एबी डिविलियर्स (17.80) और क्विंटन डी कॉक (12.33) से भी ज्यादा है।