हाईकोर्ट ने झारखंड सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट पर लगाई रोक, पेपर लीक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश
रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से ली गई सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) परीक्षा 2023 का परिणाम प्रकाशित करने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। परीक्षा का पेपर कथित तौर पर लीक किए जाने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राजेश कुमार एवं अन्य की ओर से दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया है।
चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की बेंच ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक की शिकायत पर परीक्षा संचालन अधिनियम 2