Trending
कोच्चि स्पाइस कोस्ट मैराथन में बेन्सन और रीना चैंपियन
कोच्चि स्पाइस कोस्ट मैराथन में केरल के सीबी बेन्सन और रीना मनोहर ने रविवार को पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता बेन्सन ने 42.2 किलोमीटर की दूरी तीन घंटे 42 सेकंड में तय की।
जस्टिन (03:06:56) और श्रीनिधि श्रीकुमार (03:08:49) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। महिलाओं में रीना ने 04:50:06 का समय लेकर पहला स्थान पर रही।
मैरी जोशी (04:53:59) और निलीना बाबू (04:54:32) दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर हैं जो मैराथन के दौरान प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित थे।