Trending

महिला टी-20 विश्व कप : आस्ट्रेलिया की नौ विकेट से जीत, एशले ने झटके चार विकेट

गत विजेता आस्ट्रेलिया ने दायें हाथ की ऑफ स्पिनर एशले गार्डनर (21 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान को महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में नौ ओवर रहते नौ विकेट से हराया।

@T20WorldCup

आस्ट्रेलिया तीसरी जीत से छह अंक लेकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदार बन गई। गार्डनर के अलावा अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वारेहैम के दो दो विकेट से आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 82 रन पर ऑलआउट कर दिया।

अपने दोनों शुरुआती मैच जीतने वाली आस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 11 ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। उसके लिए बेथ मूनी ने 15 रन बनाये, एलिसा पैरी 22 रन बनाकर नाबाद रहीं। कप्तान एलिसा हीली 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गईं जो टीम के लिए चिंता का विषय होगा।

चोटों से जूझ रही पाकिस्तानी टीम के लिए सिर्फ चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी जिसमें आलिया रियाज 26 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने स्टंप पर गेंदबाजी की और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खुलकर खेलने नहीं दिया।

पाकिस्तान पावरप्ले के दौरान काफी सतर्क लग रही थी और धीमी शुरूआत के बाद उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाना जारी रखा। उनका कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया। सिदरा अमीन (12 रन), निदा डार (10) और इराम जावेद (12) ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सकीं।

नियमित कप्तान फातिमा सना को अपने पिता के निधन के चलते कराची लौटना पड़ा, डायना बेग पहले मैच में लगी चोट के कारण बाहर हैं। पाकिस्तान के लिए सदफ शम्स और इराम जावेद का यह पहला मैच है।

Related Articles

Back to top button