कैसे पता करें आपका पार्टनर आपके साथ रहते हुए भी दे रहा है धोखा, जानें यहां सब कुछ

दिल टूटने से हर कोई डरता है. कोई नहीं चाहता है कि उनका पार्टनर उन्हें धोखा दे. धोखा बहुत ही दर्दनाक होता है. हर रिश्ता कभी न कभी बदलता है और पुराना होता है.

एक धोखे की वजह से रिलेशनशिप आसानी से बर्बाद हो सकता है. एक रिश्ते में प्यार जितना जरूरी होता है. उतना ही जरूरी भरोसा भी होता है. लेकिन उस प्यार और भरोसे के बदले अगर धोखा मिले तो इंसान अंदर से टूट जाता है और इंसान ना चाहते हुए भी अपने रिलेशनशिप को खत्म कर देता है. काफी लोग ऐसे होते है, जो कि अपने पार्टनर से धोखा खाने के बाद भी उनके साथ रहते है. 

फैमिली से नहीं मिलाना 

अगर आपका पार्टनर आपको बार बार बोलने के बाद भी फैमिली से नहीं मिलाता है. तो यह एक बहुत बड़ा संकेत है कि वो आपके साथ सिर्फ और सिर्फ टाइमपास कर रहा है. वो आपके साथ सिरियस रिलेशन में नहीं है. 

फ्यूचर की बात ना करना 

जब भी आप फ्यूचर की बात करते है और आपका पार्टनर आपकी बातों में इंटरेस्ट ना दिखाता हो, तो ये भी एक बहुत बड़ा संकेत है कि वह आपको और अपने रिलेशन को लेकर सीरियस नहीं है. 

कॉल नहीं उठाना 

अगर आपका पार्टनर आपके बार बार कॉल करने के बाद भी आपका कॉल नहीं उठाता है तो समझ ले वो आप में इंटरेस्ट नहीं है. आपका पार्टनर सिर्फ मतलब के साथ आपके साथ है. 

फैमिली की मानें 

अगर आपके परिवार के सदस्य आपके पार्टनर के बारें में कुछ कहें तो उनकी बात मानें. अगर कोई सबूत के साथ बोले की पार्टनर गलत है, तो उनकी बातों पर विश्वास करें. 

प्यार ना करना 

अगर आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं कर रहा है. या फिर उसकी टोन में चेंज आ गया है, तो समझ लें कि वो अब वो आपके साथ नहीं रहना चाहते  है. 

Related Articles

Back to top button