रोहित शेट्टी की फिल्म में पुलिस ऑफिसर का रोल निभाना मेरा सपना : अभिषेक कुमार
एक्टर अभिषेक कुमार फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना चाहते हैं। उनका सपना है कि वह फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाएं। अभिषेक ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, मैं फिल्मों में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मैं रोहित शेट्टी की फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाना चाहता हूं।
एक्टर ने 2021 में टीवी ड्रामा उड़ारियां में अमरीक सिंह विर्क की भूमिका निभाकर सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, उन्होंने सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 के जरिए स्टारडम हासिल किया। अभिषेक आज जहां हैं उसका श्रेय छोटे पर्दे को देते हैं। उन्होंने कहा, मैं आज जो कुछ भी हूं, छोटे पर्दे की वजह से हूं। इसका श्रेय टीवी इंडस्ट्री को जाता है। अभिषेक जल्द ही खतरों के खिलाड़ी 14 में मौत को मात देने वाले स्टंट करते नजर आएंगे।
जब उनसे पूछा गया कि क्या छोटे पर्दे के सीरियल्स के अब उतने फैंस नहीं रहे, जितने पहले थे? इस पर अभिषेक ने कहा, हां, क्योंकि ओटीटी शो आ गए हैं, जिससे दर्शक बंट गए हैं। ओटीटी से पहले यह अलग था। लेकिन मेरे पंजाब में, टीवी चैनल और शो को अभी भी सराहा जाता है।