इन्वेस्टर मीट में इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2021 के मसौदे पर सुझाव मांगेगी झारखंड सरकार
नई दिल्ली/ रांची। झारखंड सरकार की ओर से उद्योग विभाग की ओर से नई दिल्ली में 27 और 28 अगस्त को दो दिवसीय इन्वेस्टर मीट की मेजबानी की जा रही है । इस दो दिवसीय इन्वेस्टर मीट में निवेशकों को झारखंड औद्योगिक और निवेश प्रोत्साहन नीति की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा इस अवसर पर झारखंड इलेक्ट्रिक वाहन नीति के लिए निवेशकों की प्रतिक्रिया भी मांगी जाएगी और इच्छुक निवेशकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर (आदित्यपुर) की जानकारियां भी साझा की जाएगी।
यह कार्यक्रम झारखंड में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र के संभावनाओं को बढ़ाने में सहायक बनेगा। साथ ही 1,00,000 करोड़ का निवेश और 5,00,000 रोजगार उत्पन्न करने के सरकार के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन टाटा समूह, डालमिया सीमेंट, होंडा कार्स, आधुनिक पावर,जे बी एम ग्रुप्स, जे आर जी, कॉन्टिनेंटल डिवाइस इंडिया लिमिटेड, वाइब्रेंट स्प्रीट, सेल, एनटीपीसी,अडानी पावर, प्रेम ग्रुप, ईजीपीएल,डीएसके फूड्स प्राइवेट लिमिटिड, वेंकीज, टोयोटा के अध्यक्ष, सीईओ,एमडी,डायरेक्टर, प्रतिनिधियों से बैठक के साथ अलग अलग मुलाकात भी करेंगें ।साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर (आदित्यपुर) की प्रमुख विशेषताओं, झारखंड इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2021 और झारखंड इथेनॉल नीति 2021 से झारखंड में निवेश को बढ़ावा एवं रोजगार के सृजन पर विशेष चर्चा करेंगे।