38 की उम्र में भी अडिग जोकोविच: सिनर को हराकर 25वें ग्रैंड स्लैम से बस एक कदम दूर
38 साल की उम्र में भी नोवाक जोकोविच टेनिस की सबसे बड़ी लड़ाइयों के केंद्र में हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के सेमीफाइनल में जैनिक सिनर को पांच सेट के रोमांचक मैच में 3-6, 6-3, 4-6, 4-6, 6-4 से हराकर सर्बियाई दिग्गज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अनुभव, धैर्य और आत्मविश्वास आज भी सबसे बड़ा हथियार है।
इस जीत के साथ जोकोविच रिकॉर्ड 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब से सिर्फ एक जीत दूर हैं। फाइनल में जगह बनाने के बाद उन्होंने साफ कहा कि हाल के वर्षों में चल रही संन्यास की अटकलों ने उन्हें कमजोर नहीं, बल्कि और अधिक केंद्रित बनाया है।
मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए जोकोविच ने कहा, “मैंने खुद पर भरोसा करना कभी नहीं छोड़ा। बहुत से लोग मुझ पर शक करते हैं।
मैंने देखा कि अचानक बहुत से विशेषज्ञ मुझे संन्यास दिलाना चाहते थे या पिछले कुछ वर्षों में कई बार मुझे रिटायर कर चुके हैं। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे ताकत दी। उन्होंने मुझे उन्हें गलत साबित करने की प्रेरणा दी। आज रात जो मेरे पास है, मेरे लिए यह कोई हैरानी की बात नहीं है।”

जोकोविच का सेमीफाइनल तक का सफर आसान नहीं रहा। उन्हें क्वार्टरफाइनल में लोरेंजो मुसेट्टी के चोटिल होकर रिटायर होने का फायदा जरूर मिला, लेकिन सिनर जैसे युवा और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी के खिलाफ मिली जीत पूरी तरह उनकी अपनी कुशलता, रणनीति और मानसिक मजबूती का नतीजा थी।
उन्होंने स्वीकार किया कि ग्रैंड स्लैम जैसे लंबे टूर्नामेंट में हर मैच परफेक्ट नहीं होता। “मुझे पता है कि मैं क्या करने में सक्षम हूं। ग्रैंड स्लैम के दौरान मेरे करियर के मैचों में कई बार ऐसा हुआ है जब आप अपना श्रेष्ठ नहीं दे पाते हैं। ऐसे समय में आप अपनी पूरी ताकत से जीतने का तरीका ढूंढते हैं, भले ही टेनिस की क्वालिटी वैसी न हो जैसी आप चाहते हैं।”
सिनर के खिलाफ जीत का मंत्र बताते हुए जोकोविच ने तैयारी और स्पष्टता को सबसे अहम बताया। उन्होंने कहा कि हाल के मुकाबलों में सिनर का पलड़ा भारी रहा था, इसलिए एक ठोस रणनीति के साथ कोर्ट पर उतरना जरूरी था।
“मैं उस रणनीति और गेम प्लान को लेकर बहुत स्पष्ट था जिसे लागू करना था। एक बात यह है कि आप कैसे खेलना चाहते हैं, और दूसरी बात यह है कि उसे कोर्ट पर सिनर जैसे खिलाड़ी के खिलाफ लागू करना, जिसके बारे में हम सभी जानते हैं कि वह कितने हाई लेवल पर खेल रहा है।”
अब टेनिस प्रेमियों की नजरें रविवार को होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 पुरुष एकल फाइनल पर टिकी हैं, जहां एक तरफ अनुभव और रिकॉर्ड की भूख लिए नोवाक जोकोविच होंगे, तो दूसरी तरफ युवा चुनौती कार्लोस अल्कारेज। जोकोविच जहां 25वां ग्रैंड स्लैम जीतकर इतिहास रचने उतरेंगे, वहीं अल्कारेज अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतकर करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने और यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे।



