Trending

संदीप नरवाल का ‘हाई-5’ और विजय का प्रहार; रोहतक रॉयल्स ने दर्ज की शाही जीत

कबड्डी चैंपियंस लीग

सोनीपत, हरियाणा : एड्रॉइट स्पोर्ट्स एलएलपी के स्वामित्व वाली और रोहतक शहर का प्रतिनिधित्व करने वाली रोहतक रॉयल्स ने उद्घाटन कबड्डी चैंपियंस लीग (केसीएल) में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए सीज़न के अपने तीसरे मुकाबले में हिसार हीरोज़ को 40–28 से करारी शिकस्त दी।

मैट पर एकजुटता, जज़्बा और तीव्रता का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रॉयल्स ने रेडर्स और डिफेंडर्स के सामूहिक प्रयास से एक संपूर्ण टीम प्रदर्शन किया और शाही अंदाज़ में जीत दर्ज की। टीम के कप्तान संदीप नरवाल ने शानदार डिफेंस के साथ आगे बढ़कर नेतृत्व किया और नौ अंकों के साथ मुकाबले के शीर्ष स्कोरर रहे।

मैच में हाई-5 पूरा करने वाले संदीप को बेस्ट डिफेंडर ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्हें विजय मलिक का भरपूर साथ मिला, जिन्होंने छह अहम अंक जुटाए और रेडर ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। स्थानीय खिलाड़ी अंकित राणा ने भी छह महत्वपूर्ण अंकों का योगदान देकर रॉयल्स की इस प्रभावशाली जीत में अहम भूमिका निभाई।

रोहतक रॉयल्स अब अपना अगला मुकाबला 1 फरवरी 2026 (रविवार) को गुरुग्राम गुरूज़ के खिलाफ खेलेगी। मुकाबले की शुरुआत सतर्क रही, जिसमें हिसार हीरोज़ ने पहले अंक हासिल किए, लेकिन रोहतक रॉयल्स ने संयम दिखाते हुए वापसी की।

कप्तान संदीप नरवाल ने हिमांशु के साथ मिलकर शानदार सुपर टैकल लगाकर मैच का रुख बदल दिया। इसके बाद रॉयल्स की डिफेंस ने नियंत्रण संभाल लिया और समय पर किए गए टैकल्स से हिसार के रेडर्स को बांधे रखा। सब्स्टीट्यूट नवीन ने मैदान पर उतरते ही प्रभाव छोड़ा, जबकि आर्यन की तेज़ डिफेंसिव रीड्स ने रोहतक की पकड़ और मज़बूत कर दी।

15वें मिनट में अंकित राणा की सफल रेड ने रॉयल्स को पहला ऑल-आउट दिलाया, जिससे उन्हें निर्णायक बढ़त मिली। तेज़ बुखार से जूझने के बावजूद नरवाल ने निडर डिफेंस दिखाया और मनप्रीत पर ज़ोरदार टैकल सहित कई अहम प्रयासों के साथ पहले हाफ को रोहतक के पक्ष में मोड़ दिया।

दूसरे हाफ में रोहतक रॉयल्स ने मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बना दिया और मैट पर अपना वर्चस्व कायम किया। मिलन दहिया, हिमांशु और आर्यन की तिकड़ी ने बेहतरीन तालमेल के साथ आशु मलिक को निष्प्रभावी किया, जबकि संदीप देसवाल ने भी प्रभावशाली डिफेंस दिखाया।

एक सफल कप्तान की समीक्षा ने हिसार की मुश्किलें और बढ़ा दीं, जिसके बाद विजय मलिक ने एक और ऑल-आउट दिलाकर मुकाबले को लगभग समाप्त कर दिया। अंतिम मिनटों में स्कोरलाइन 39–25 होने के साथ ही रोहतक रॉयल्स ने आत्मविश्वास के साथ 40–28 की यादगार जीत दर्ज की।

Related Articles

Back to top button