Trending

लीग 1 2025-26: लेन्स ने ले हावरे को 1-0 से हराया, पीएसजी को पछाड़कर फिर शीर्ष पर पहुंचा

पेरिस : फ्रेंच लीग 1 में लेन्स ने एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में लेन्स ने संघर्षरत ले हावरे को 1-0 से हराकर अंकतालिका में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) को पीछे छोड़ दिया।

 

बारिश भरी रात में उत्तरी फ्रांस में खेले गए इस मुकाबले का एकमात्र गोल पहले हाफ के अतिरिक्त समय में रुबेन अगुइलार ने किया। मैथ्यू उडोल के सटीक क्रॉस पर दाहिने बैक अगुइलार ने फॉर पोस्ट पर पहुंचकर गेंद को जाल में पहुंचाया। अगुइलार को 2020 में फ्रांस की राष्ट्रीय टीम के लिए एक मैच खेलने का मौका मिल चुका है।

 

यह जीत लेन्स के लिए जीत की राह पर वापसी भी रही। टीम ने लीग और कप मुकाबलों में लगातार 10 जीत दर्ज की थीं, लेकिन पिछले सप्ताह मार्सेई के खिलाफ 1-3 की हार का सामना करना पड़ा था। उस हार के चलते लेन्स दो अंक पीछे रहते हुए तालिका में दूसरे स्थान पर आ गया था।

 

ले हावरे के खिलाफ इस जीत के साथ लेन्स ने 20 मैचों के बाद एक अंक की बढ़त के साथ फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। हालांकि, पीएसजी के पास रविवार को स्ट्रासबर्ग के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हार से बचते हुए फिर से पहले स्थान पर लौटने का मौका रहेगा।

 

लेन्स इस समय मार्सेई से आठ अंक आगे है। मार्सेई, जो मध्य सप्ताह चैंपियंस लीग से बाहर होने की निराशा झेल चुका है, शनिवार को पेरिस एफसी के खिलाफ मुकाबले में वापसी की कोशिश करेगा।

 

वहीं, रविवार को चौथे स्थान पर मौजूद लियोन और पांचवें स्थान की टीम लील के बीच अहम भिड़ंत होगी।

 

————

Related Articles

Back to top button