Trending

“शिक्षा एवं जिम्मेदारी के माध्यम से सड़क जोखिम में कमी” विषय पर कार्यशाला आयोजित

लखनऊ। अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ के रोड सेफ्टी क्लब एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में रोड सेफ्टी माह के अंतर्गत “शिक्षा एवं जिम्मेदारी के माध्यम से सड़क जोखिम में कमी” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन दिनांक 29 जनवरी 2026 को कॉलेज सभागार में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. बीना राय द्वारा मुख्य अतिथि एवं रोड सेफ्टी टीम को सैपलिंग भेंट कर स्वागत करने के साथ हुआ।
तत्पश्चात श्री विजय सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर (कैंट) द्वारा विद्यार्थियों को पीपीटी एवं वास्तविक सड़क दुर्घटनाओं के वीडियो के माध्यम से यह बताया गया कि यातायात नियमों का पालन न करने पर किस प्रकार गंभीर दुर्घटनाएँ और जान-माल की हानि होती है। साथ ही एक अन्य वीडियो द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गई और सुरक्षित तरीके से सड़क पर चलने के उपाय समझाए गए, जिससे सड़क सुरक्षा से जुड़ी अनेक समस्याओं से बचा जा सके।
कार्यक्रम के अगले पड़ाव में श्री सुमित मिश्रा, सेफ्टी मैनेजर द्वारा विद्यार्थियों एवं फैकल्टी के साथ अन्तःक्रियात्मक सत्र के मध्यम से पीपीटी की सहायता से रोड साइन, 5 Es (Education, Engineering, Enforcement, Emergency Care, Environment) तथा ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ उदाहरणों सहित प्रस्तुत की गई । इस अवसर पर विद्यार्थियों को रोड साइन से संबंधित पेम्फलेट भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम के अगले चरण में रोड सेफ्टी माह के दौरान आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को श्री सुमित मिश्रा, प्राचार्या महोदया एवं उपस्थित फैकल्टी द्वारा प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया गया ।

अंत में औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या प्रो. बीना राय के सक्षम मार्गदर्शन, रोड सेफ्टी नोडल अधिकारी सुश्री कविता यादव के नेतृत्व तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मीना कुमारी के सहयोग से रोड सेफ्टी क्लब एवं एनएसएस द्वारा संयुक्त रूप से सफलतापूर्वक किया गया।
यह कार्यशाला विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता, जिम्मेदार व्यवहार एवं नियमों के पालन को प्रोत्साहित करने में अत्यंत प्रभावी सिद्ध होगी।

Related Articles

Back to top button