Trending

छह शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के 15 वाहन बरामद

नोएडा : थाना सेक्टर 63 पुलिस ने आज सुबह को एक सूचना के आधार पर 6 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी किए हुए 15 वाहन इनके पास से बरामद किए हैं। इन बदमाशों ने चोरी की दर्जनों वारदातें करना स्वीकार किया है।

 

पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक सूचना के आधार पर विपिन, सुंदरम, समीर अंसारी, राजू, पवन और अभिषेक नामक 6 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 14 मोटरसाइकिल और एक ऑटो रिक्शा पुलिस ने बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यह बदमाश रेकी कर वाहन चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने वाहन चोरी की दर्जनों वारदातें करना स्वीकार किया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये बदमाश वाहन चोरी करने के बाद वाहन किसको बेचते थे।

Related Articles

Back to top button