आख़िरी बाउट तक चला संघर्ष, दिल्ली दंगल वॉरियर्स सेमीफाइनल में
पहले सेमीफाइनल में हरियाणा थंडर्स का सामना पंजाब रॉयल्स से
नोएडा : दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 के अंतिम लीग मुकाबले में पंजाब रॉयल्स को 5–4 से हराकर शानदार अंदाज़ में सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पीडब्ल्यूएल 2026 अंक तालिका में दिल्ली छह अंकों और 24 बाउट जीत के साथ दूसरे स्थान पर
नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने निर्णायक जीत दर्जकर दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की और किसी भी तरह की तकनीकी गणना की आवश्यकता को समाप्त कर दिया।

दिल्ली के लिए निर्णायक क्षण मुकाबले के आठवेंबाउट में आया, जहां प्लेयर ऑफ द मैच तुरानबायरामोव ने अंडर-23 एशियन चैंपियन चंद्रमोहन के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 4–4 से बराबर कर दिया, जिससे दिल्ली की सेमीफाइनल योग्यता सुनिश्चित हो गई।
इससे पहले, फाइटर ऑफ द मैच एनागोडिनेज़ ने महिलाओं के 62 किग्रा वर्ग में उच्चगुणवत्ता की जीत दर्जकर पंजाब को मुकाबले में बनाए रखा और मैच को आख़िरी क्षणतक रोमांचक बनाए रखा।

छहअंकों के साथ पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी पंजाब रॉयल्स ने मुकाबले की शुरुआत महिलाओं के 76 किग्रा वर्ग में की, जहां प्रिया मलिक ने अनुशासित और रणनीतिक मुकाबले में अनास्तासियाअल्पयेवा को 2–0 से हराया।
दिल्ली ने 86 किग्रा पुरुष वर्ग में वफ़ाएईपुरहादीबख़्तियार के ज़रिये ज़ोरदार जवाब दिया, जिन्होंने संदीपमान को 20–7 से मात देकर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद दिल्ली ने बढ़त बना ली, जब कप्तान सुजीत कलकल ने 65 किग्रा पुरुष वर्ग में अनुज कुमार को 10–1 से हराया।

शुभम कौशिक ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 किग्रा पुरुष वर्ग में चिरागछिक्कारा के खिलाफ 9–0 की एकतरफ़ा जीत दर्जकर दिल्ली की बढ़त 3–1 कर दी। पंजाब ने महिलाओं के 57 किग्रावर्ग में वापसी की, जहां रजनीताजांगड़ा ने कार्लागोडिनेज़गोंज़ालेज़ पर 5–1 से जीत दर्ज की।
इसके बाद महिलाओं के 62 किग्रावर्ग में मुकाबले की सबसे रोमांचक बाउट देखने को मिली। एनागोडिनेज़ ने पहले पीरियड में शानदार पांच अंकों का थ्रो लगाकर बढ़त बनाई और दूसरे पीरियड में अंजली के कड़े प्रतिरोध के बावजूद 11–7 से जीत दर्जकर टीम स्कोर 3–3 से बराबर कर दिया।

महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में मीनाक्षी ने सारिका के खिलाफ दबदबा बनाते हुए इंजरी स्टॉपेज के ज़रिये जीत हासिल की और पंजाब को 4–3 की बढ़त दिला दी। दिल्ली की सेमीफाइनल उम्मीदें दांव पर होने के बीच, 74 किग्रा पुरुष वर्ग में तुरान बायरामोव ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया।
शुरुआती हमलों को झेलने के बाद बायरा मोव ने दोनों पीरियड्स में लगातार टेकडाउन और एक्सपोज़र लगाते हुए चंद्रमोहन को 18–8 से हराया और स्कोर 4–4 कर दिल्ली की सेमीफाइनल एंट्री पक्की कर दी।

अंतिम बाउट 125 किग्रापुरुषवर्ग में फ़ॉरफ़िट के ज़रिये तय हुआ, जिसमें रोनक को जीत मिली और दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने मुकाबला 5–4 से अपने नाम किया।
इस जीत के साथ दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने छह अंकों और 24 बाउट जीत के साथ लीगचरण में दूसरा स्थान हासिल किया। पंजाब रॉयल्स भी सेमीफाइनल में पहुंच गई, जिन्होंने लीगचरण में छह अंकों और 23 बाउट जीत के साथ चौथे स्थान पर समाप्त किया।

पीडब्ल्यूएल 2026 के डे 14 पर, तालिका में शीर्ष पर रही हरियाणा थंडर्स पहले सेमीफाइनल में पंजाब रॉयल्स से भिड़ेगी। मुकाबले का सीधा प्रसारण रात 8:00 बजे से सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 और टेन 5 पर होगा, जबकि सोनी लिव पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।



