Trending

खेल ढांचे और प्रशिक्षण व्यवस्था को मजबूत करने पर मंथन

लखनऊ। प्रदेश में खेलों के समग्र विकास और खिलाड़ियों को आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों पर मंथन के लिए गुरुवार को बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी, गोमतीनगर में प्रदेशीय खेल संघों के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश शासन के सचिव, खेल सुहास एलवाई ने की।

इस अवसर पर खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह, विशेष सचिव खेल कुमार विनीत, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय सहित विभिन्न प्रदेशीय खेल संघों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में खेलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार और प्रशिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान संघों के पदाधिकारियों ने प्रदेश में प्रशिक्षित खेल कोचों की कमी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया और इस दिशा में शीघ्र ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया। सचिव खेल ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

बैठक के दौरान वर्ष 2025 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप और नेशनल गेम्स में प्रदेश के एथलीटों के प्रदर्शन, प्रतिभागियों और पदकों की संख्या की समीक्षा की गई।

साथ ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदकों की संख्या बढ़ाने की रणनीति, प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण पर होने वाले वार्षिक आय-व्यय और सरकारी अनुदान, उत्तर प्रदेश में निजी खेल अकादमियों व प्रशिक्षकों की उपलब्धता, राज्य व केंद्र सरकार से सहायता प्राप्त करने वाले एथलीटों की संख्या तथा जमीनी स्तर पर प्रतिभा की पहचान (ग्रासरूट टैलेंट) और उससे जुड़े डेटा मैनेजमेंट जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के महासचिव नरेन्द्र कुमार, यूपी बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. सुधर्मा सिंह, यूपी टेनिस संघ के महासचिव पुनीत अग्रवाल, यूपी तैराकी संघ के उपाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश मिश्रा, यूपी वॉलीबॉल संघ के संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह, यूपी जूडो संघ के महासचिव मुनव्वर अंजार, अध्यक्ष सुधीर हलवासिया,

यूपी राइफल संघ के महासचिव जी.एस. सिंह, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष विनय कुमार साही, यूपी वूशू संघ के संयुक्त सचिव पंकज अग्रवाल, लखनऊ फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैया लाल और यूपी नेटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा सहित कुल 16 प्रदेशीय खेल संघों के पदाधिकारी शामिल रहे।

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को 16 प्रदेशीय खेल संघों के साथ बैठक हुई, जबकि शुक्रवार को शाम 5:30 बजे शेष 16 मान्यता प्राप्त/सम्बद्ध प्रदेशीय खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ इसी स्थल पर बैठक आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button