Trending

भारत यात्रा के बाद UAE ने पाकिस्तान को दे दिया झटका

राघवेंद्र प्रताप सिंह: संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की अचानक हुई भारत यात्रा का असर दक्षिण एशिया के भू-राजनीतिक समीकरणों पर पड़ता दिख रहा है। इससे सीधे पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। शेख नाहयान की तीन घंटे की यात्रा के तुरंत बाद, अब UAE ने इस्लामाबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ऑपरेट करने की अपनी योजना रद्द कर दी है। अगस्त 2025 के बाद से इस संबंध में पाकिस्तान और UAE के बीच समझौते के लिए बातचीत चल रही थी।

UAE की तरफ से योजना रद्द करने की पुष्टि पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि UAE ने इस प्रोजेक्ट में अपनी रुचि खो दी है।वह इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑपरेशन को आउटसोर्स करने के लिए एक स्थानीय भागीदार का नाम देने में विफल रहा और अब इस योजना को रोक दिया गया है।

पाकिस्तानी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तान और UAE में इस डील के टूटने के पीछे किसी रणनीतिक वजह का नाम नहीं लिया है लेकिन यह खबर उस समय आई है जब संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के बीच दरार काफी बढ़ गई है। कभी मिडिल ईस्ट में सबसे करीबी सहयोगी रहे ये दो देश अभी यमन में प्रतिद्वंद्वी समूहों को समर्थन को लेकर सार्वजनिक रूप से एक- दूसरे के सामने आ गए हैं।

गौरतलब है कि एक तरफ तो पाकिस्तान ने सऊदी अरब के साथ पिछले साल एक रक्षा समझौता किया है। वह सऊदी अरब और तुर्की के साथ मिलकर “इस्लामिक नाटो” बनाना चाहता है। वहीं दूसरी तरफ UAE ने भारत के साथ नए रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। सऊदी अरब भी पाकिस्तान की सैन्य जानकारी पर निर्भर है, जबकि संयुक्त अरब अमीरात ने भारत के साथ नए रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर किए हैं।

पाकिस्तान- UAE में कैसे हैं संबंध?

लगभग 4 दशक पहले, UAE पाकिस्तान के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक थे। UAE में हजारों पाकिस्तानी विभिन्न क्षेत्रों में काम करते थे और वहां से खूब पैसा पाकिस्तान आता था। दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और निवेश परियोजनाओं पर सहयोग किया था लेकिन, पिछले कुछ सालों में सुरक्षा चिंताओं, लाइसेंसिंग विवादों और पाकिस्तान के पुराने बुनियादी ढांचे की वजह दोनों देशों के बीच से संबंध को डेंट लगा है।

Related Articles

Back to top button