Trending

रणजी ट्रॉफी में केएल राहुल की वापसी, देवदत्त पडिक्कल होंगे कर्नाटक के कप्तान

मोहाली : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल की कर्नाटक टीम में वापसी हो गई है। उन्हें पंजाब के खिलाफ होने वाले आगामी रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए कर्नाटक की टीम में शामिल किया गया है। यह मैच 29 जनवरी से मोहाली में खेला जाएगा।

 

इस अहम मुकाबले में कर्नाटक टीम की कमान देवदत्त पडिक्कल के हाथों में होगी। राहुल की वापसी से टीम की बल्लेबाज़ी को बड़ी मजबूती मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम का हिस्सा हैं, जिससे कर्नाटक के पेस अटैक को अतिरिक्त धार मिलेगी। हालांकि, अनुभवी बल्लेबाज़ करुण नायर इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, जिससे टीम के मिडिल ऑर्डर को झटका लगा है।

 

यह मुकाबला ग्रुप बी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जहां नॉकआउट चरण की दो जगहों के लिए चार टीमों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और सौराष्ट्र अभी भी क्वार्टरफाइनल की दौड़ में बने हुए हैं।

 

ग्रुप बी में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए लगभग नॉकआउट जैसा होगा, जबकि सौराष्ट्र का सामना चंडीगढ़ से होगा। ऐसे में कर्नाटक के लिए पंजाब के खिलाफ जीत बेहद जरूरी हो गई है।

 

कर्नाटक की टीम अपने पिछले मुकाबले में अलूर में मध्य प्रदेश से 217 रन की करारी हार झेल चुकी है। ऐसे में टीम पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज कर अंक तालिका में मजबूती हासिल करने की कोशिश करेगी।

Related Articles

Back to top button