Trending

ऑस्ट्रेलियाई ओपन: भांबरी-गोरानसन तीसरे दौर में हारे, भारत का अभियान खत्म

ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष युगल चुनौती सोमवार को युकी भांबरी और उनके स्वीडिश साथी आंद्रे गोरानसन के तीसरे दौर में हारने के साथ समाप्त हो गई। इस जोड़ी को ब्राजील के ऑरलैंडो लूज और राफेल माटोस ने 6-7(7), 3-6 से हराया।

मैच एक घंटे से थोड़ी अधिक चला और पहले सेट में भांबरी-गोरानसन ने कड़ी टक्कर दी। हालांकि, टाईब्रेकर में उनका प्रदर्शन उतना असरदार नहीं रहा और ब्राजील की जोड़ी ने इसका फायदा उठाया। इसके बाद दूसरे सेट में उन्होंने बिना किसी बड़ी मुश्किल के जीत दर्ज की।

साभार : गूगल

भांबरी के इस हार के साथ ही साल के पहले ग्रैंड स्लैम में भारत का सफर भी समाप्त हो गया। पहले ही भांबरी मिश्रित युगल में बाहर हो चुके थे, जबकि एन श्रीराम बालाजी पुरुष युगल से विदा हो चुके थे। जूनियर वर्ग में माया राजेश्वरन और अर्नव पापरकर भी शनिवार को पहले दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

Related Articles

Back to top button