Trending

भारतीय तटरक्षक बल ने बांग्लादेश से सुपारी तस्करी कर रही भारतीय नाव की जब्त

राघवेंद्र प्रताप सिंह:  पश्चिम बंगाल में तैनात भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने बांग्लादेश से सुपारी तस्करी कर रही मछली पकड़ने वाली भारतीय नाव जब्त की।आईसीजी के अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर समुद्र में जहाजों की जांच, तस्करी रोकने और समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले आईसीजी बोर्डिंग दल को तुरंत मौके पर भेजा गया। यहां पहुंचकर दल ने मछली पकड़ने वाली छोड़ी गई लक्ष्मीनारायण नाव को अपने कब्जे में ले लिया। नाव की तलाशी लेने पर दल को इसमें सुपारी के 52 बैग बरामद किए।

आपको बता दें कि भारत में सुपारी के प्रमुख उत्पादक राज्य कर्नाटक, केरल, और असम हैं, जो मिलकर देश के कुल उत्पादन का बड़ा हिस्सा पैदा करते हैं; इनके अलावा मेघालय, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, और तमिलनाडु जैसे राज्य भी सुपारी उत्पादन में महत्वपूर्ण हैं। कर्नाटक देश का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है, जो कुल उत्पादन में अकेले लगभग 63% का योगदान देता है।

Related Articles

Back to top button