Trending

न्यूयॉर्क में अनाहत सिंह का दमदार प्रदर्शन, टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस के दूसरे दौर में

न्यूयॉर्क में चल रहे प्रतिष्ठित स्प्राट टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस में भारत की शीर्ष महिला स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने शानदार मानसिक मजबूती का परिचय दिया।

मुकाबले के अंतिम क्षणों में कुछ विषम परिस्थितियों का सामना करने के बावजूद अनाहत ने इंग्लैंड की लूसी टरमेल को हराकर दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की की।

विश्व रैंकिंग में 31वें स्थान पर काबिज अनाहत ने पीएसए प्लैटिनम प्रतियोगिता में टरमेल को 11-3, 11-6, 9-11, 13-11 से मात दी। इस जीत के साथ अब उनका अगला मुकाबला जापान की छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सतोमी वातानाबे से होगा, जो उनके लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।

साभार : गूगल

पुरुष वर्ग में भारत के अभय सिंह को कड़े संघर्ष के बाद हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 29वें स्थान पर मौजूद अभय ने स्पेन के इकर पजारेस को कड़ी टक्कर दी, लेकिन पांच गेम तक चले मुकाबले में वे 4-11, 11-4, 7-11, 11-3, 3-11 से पराजित हो गए।

Related Articles

Back to top button