Trending

नैरोबी में आयोजित हुआ तीसरा भारत-केन्या रक्षा प्रदर्शनी

राघवेंद्र प्रताप सिंह: रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार ने केन्या रक्षा बलों से भारतीय कंपनियों के साथ सहयोग की संभावनाओं का सक्रिय रूप से पता लगाने का आग्रह किया। उन्होंने 21 जनवरी, 2026 को संपन्न अपनी तीन दिवसीय केन्या यात्रा के दौरान नैरोबी में आयोजित तीसरे भारत-केन्या रक्षा प्रदर्शनी एवं सेमिनार को संबोधित किया। इस अवसर पर सचिव ने भारतीय रक्षा औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र की सुदृढ़ क्षमताओं को रेखांकित किया। उन्होंने आपसी सम्मान, विश्वास व सहयोग पर आधारित द्विपक्षीय रक्षा संबंधों एवं दीर्घकालिक मित्रता को और सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रदर्शनी के दौरान 21 भारतीय रक्षा कंपनियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने विशिष्ट उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिनमें जहाज निर्माण, बख्तरबंद एवं सैन्य वाहन, यूएवी, मिसाइल प्रणाली, साइबर सुरक्षा, हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, दूरदर्शी उपकरण और अन्य सुरक्षा प्रणालियां शामिल हैं।

इस दौरान रक्षा सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की गई तथा द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करने के उपायों पर विचार किया गया। पैट्रिक मारिरू के साथ हुई बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने भारत-केन्या रक्षा प्रदर्शनी एवं सेमिनार में भारतीय रक्षा कंपनियों की उत्साहजनक भागीदारी पर विशेष ध्यान दिया। इस अवसर पर जहाज निर्माण एवं नौसैनिक प्रणालियों, भूमि प्रणालियों, यूएवी, मिसाइल प्रणालियों, हथियार, गोला-बारूद एवं विस्फोटक, बख्तरबंद तथा सैन्य वाहन, दूरदर्शी उपकरण, सुरक्षा प्रणालियों और साइबर सुरक्षा सहित प्रमुख रक्षा क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की गई। यह भी उल्लेख किया गया कि केन्या रक्षा बल भाग लेने वाली भारतीय कंपनियों के साथ अलग-अलग बैठकें आयोजित करेंगे।

संजीव कुमार ने मोम्बासा स्थित केन्या शिपयार्ड लिमिटेड का भी दौरा किया और केन्या शिपयार्ड लिमिटेड तथा गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के शीघ्र एवं प्रभावी कार्यान्वयन पर बल दिया।

Related Articles

Back to top button