Trending

उत्तर प्रदेश: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से की विरोध को समाप्त करने की अपील

लखनऊ: प्रयागराज कुंभ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े विवाद पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया देते हुए संयम और सम्मान का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि “पूज्य शंकराचार्य जी के चरणों में प्रणाम है। उनसे प्रार्थना है कि वह अच्छे से स्नान करें और इस विषय को यहीं समाप्त करें।”

 

डिप्टी सीएम ने शंकराचार्य के अपमान से जुड़े सवाल पर स्पष्ट किया कि किसी भी पूज्य संत, आचार्य या शंकराचार्य जी का अनादर स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी अनादर या अपमान की बात सामने आती है तो उसकी जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि फिलहाल प्राथमिकता यह है कि विवाद को समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा, “भगवान शंकराचार्य जी के चरणों में प्रार्थना है कि जो भी विरोध है, उसे समाप्त करें और संगम स्नान कर अपना विरोध खत्म करें।”

 

डिप्टी सीएम के इस बयान को विवाद के बीच शांति और सौहार्द का संदेश माना जा रहा है।

 

गौरतलब है कि इससे पहले गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक योगी, संत और संन्यासी के लिए धर्म और राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं होता।

 

उन्होंने कहा कि संन्यासी की कोई व्यक्तिगत संपत्ति नहीं होती, उसका धर्म ही उसकी संपत्ति और राष्ट्र ही उसका स्वाभिमान होता है।

 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सनातन धर्म की आड़ में उसे कमजोर करने की साजिशें रचने वाले कालनेमि तत्व समाज के लिए खतरा हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button