Trending

बीबीएल में बल्ले की धार कायम: डेविड वॉर्नर ने सिडनी थंडर के साथ बढ़ाया करार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके डेविड वॉर्नर के बल्ले की धार अब भी उतनी ही पैनी है, और बिग बैश लीग इसका ताज़ा सबूत है। उम्र भले ही 39 साल हो चुकी हो, लेकिन लीग क्रिकेट में अपनी अहमियत बनाए रखने का जज़्बा वॉर्नर के भीतर अब भी पूरी तरह ज़िंदा है।

यही वजह है कि मौजूदा बीबीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने सिडनी थंडर के साथ अगले सीजन के लिए भी करार बढ़ा लिया है। इसकी आधिकारिक घोषणा शुक्रवार को फ्रेंचाइज़ी ने की। एक साल के नए करार पर खुशी जताते हुए वॉर्नर ने स्वीकार किया कि बीबीएल का यह सीजन टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहा।

उन्होंने कहा, “थंडर के साथ एक और सीजन खेलने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। यह हमारे लिए निश्चित रूप से मुश्किल साल था। हम इससे कहीं बेहतर टीम हैं, लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।”

वॉर्नर ने अपने फैसले के पीछे फैंस की भूमिका को खास बताया। उन्होंने कहा, “हर मैच में बड़ी संख्या में फैंस का स्टेडियम आना और उनका समर्थन मेरे रुकने के फैसले में बहुत अहम रहा।”

@ThunderBBL

वॉर्नर का मानना है कि वह अब भी टीम और खेल को बहुत कुछ दे सकते हैं। उन्होंने कहा, “मैं अपने प्रदर्शन को लेकर काफी सहज महसूस कर रहा था और टीम को मुकाबले में बनाए रखने पर गर्व महसूस करता हूं। हमने सीजन का रिव्यू शुरू कर दिया है और बीबीएल 16 के लिए एक मजबूत कैंपेन की योजना बना रहे हैं।”

सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड के मुताबिक वॉर्नर के साथ करार बढ़ाना एक स्वाभाविक फैसला था। उन्होंने कहा, “हम बेहद खुश हैं कि डेवी एक और सीजन के लिए हमारे साथ हैं। उनका साल शानदार रहा है।

वह पिछले 15 सालों में दुनिया के महानतम टी20 खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और बीबीएल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में भी गिने जाते हैं। उनका फिटनेस लेवल शानदार है और एक लीडर के तौर पर उनकी भूख और जोश आज भी पहले जैसा ही है।”

हालांकि, टीम के लिहाज से बीबीएल का 15वां सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। वॉर्नर की कप्तानी में सिडनी थंडर ने 10 मैचों में सिर्फ 2 जीत दर्ज कीं और 8 हार के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे, आठवें स्थान पर रही।

इसके उलट, व्यक्तिगत प्रदर्शन में वॉर्नर ने पूरे टूर्नामेंट पर अपनी छाप छोड़ी। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 433 रन बनाए।

उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 130 रन रहा। इस दौरान उनका औसत 86 और स्ट्राइक रेट 154.09 का रहा, जो उनकी विस्फोटक फॉर्म को बयां करता है। फिलहाल वॉर्नर मौजूदा सीजन के शीर्ष स्कोरर हैं, हालांकि 430 रन के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद फिन एलेन फाइनल मुकाबले में उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button