Trending

आईपीएल 2026 से पहले आरसीबी के भविष्य पर सस्पेंस, अदर पूनावाला ने दिखाई खरीद में दिलचस्पी

आईपीएल की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में शामिल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक बड़े बदलाव के मुहाने पर खड़ी नजर आ रही है।

टीम के स्वामित्व हस्तांतरण की प्रक्रिया गुरुवार को उस वक्त और तेज हो गई, जब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदर पूनावाला ने आरसीबी के लिए “मजबूत और प्रतिस्पर्धी” बोली लगाने की सार्वजनिक घोषणा कर दी।

पुणे स्थित वैक्सीन निर्माता के प्रमुख पूनावाला ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा कि आने वाले कुछ महीनों में वह आईपीएल की बेहतरीन टीमों में शुमार आरसीबी को खरीदने के लिए पूरी ताकत से उतरेंगे।

हालांकि उन्होंने बोली की राशि या समय-सीमा को लेकर कोई विवरण साझा नहीं किया। यह प्रक्रिया इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि आईपीएल 2026 की शुरुआत 26 मार्च से प्रस्तावित है और उससे पहले स्वामित्व को लेकर स्थिति साफ होनी जरूरी है। एक मैगज़ीन रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 105 मिलियन डॉलर मूल्य की आरसीबी के लिए नए मालिक की तलाश नवंबर 2025 में शुरू हो चुकी थी।

साभार : गूगल

मौजूदा मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (यूएसएल) इस पूरी प्रक्रिया का नेतृत्व कर रही है। यूएसएल वैश्विक पेय कंपनी डियाजियो की भारतीय इकाई है, जिसने 2016 में विजय माल्या के कारोबारी साम्राज्य के पतन के बाद आरसीबी को उनके मूल मालिक से अधिग्रहित किया था।

स्वामित्व हस्तांतरण की रफ्तार उस दुखद घटना के बाद और बढ़ गई, जब चार जून को आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 प्रशंसकों की जान चली गई थी। इस हादसे ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, बल्कि फ्रेंचाइजी के भविष्य को लेकर भी गंभीर चिंताएं पैदा कर दीं।

@adarpoonawalla

इसी बीच, यह अटकलें भी तेज हो गई हैं कि आईपीएल 2026 में आरसीबी अपने घरेलू मुकाबले बेंगलुरु से बाहर खेल सकती है। पुणे, मुंबई और रायपुर ने फ्रेंचाइजी से संपर्क कर सात घरेलू मैचों की मेजबानी की इच्छा जताई है।

दूसरी ओर, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने आरसीबी प्रबंधन से घरेलू मैच बेंगलुरु में ही बनाए रखने का आग्रह किया है और एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सुरक्षा व सुविधाओं में किए गए सुधारों का हवाला दिया है।

आरसीबी प्रबंधन ने इस पर सतर्क प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अभी कुछ मुद्दों पर और विचार की जरूरत है। फ्रेंचाइजी के मुताबिक, सभी हितधारकों से मिले सुझावों और पहलुओं पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है, ताकि टीम और उसके प्रशंसकों के हित में जिम्मेदार फैसला लिया जा सके।

Related Articles

Back to top button