Trending

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 837 अंक उछला

नई दिल्‍ली : हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 836.72 अंक यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 82,746.35 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 237.65 अंक यानी 0.94 फीसदी बढ़कर 25,395.15 अंक पर ट्रेंड कर रहा है।

 

शेयर बाजार में इस जबरदस्त तेजी के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बड़ा फैसला है, जिसने गुरुवार को दुनियाभर के निवेशकों को बड़ी राहत दी है। राष्‍ट्रपित ट्रंप ने यूरोपीय नाटो देशों पर नए टैक्स (टैरिफ) लगाने की धमकी को वापस ले लिया है। इसका असर आज एशियाई बाजार पर भी दिखा। जापान का निक्केई और दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

 

इसके अलावा शुरुआती कारोबार में भारतीय मुद्रा रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से 12 पैसे की बढ़त हासिल करते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 91.53 पर पहुंच गया। उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 270.84 अंक गिरकर 81,909.63 अंक पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 75.00 अंक गिरकर 25,157.50 अंक पर बंद हुआ था।

 

—————

Related Articles

Back to top button