उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्कूली छात्रों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी

राघवेंद्र प्रताप सिंह: उत्तर प्रदेश सरकार स्कूली छात्रों के लिए एक और स्कॉलरशिप लेकर आने की तैयारी में है। इस स्कॉलरशिप के मिलने से लाखों छात्रों को हर महीने आर्थिक रूप से फायदा होगा जो छात्र इस स्कॉलरशिप को हासिल करने में सफल होंगे, उन्हें हर महीने 4 साल तक 1000 रुपये मिलेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
दरअसल, उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NTSE) के पैटर्न पर साइकोलॉजी डिपार्टमेंट ने स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) को राज्य-स्तरीय स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव भेजा है। इस स्कॉलरशिप योजना के तहत कक्षा 9वीं के छात्र NTSE परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्रों को कक्षा 12वीं तक हर महीने 1000 रुपये या सालाना 12,000 रुपये की स्कॉलरशिप राशि दी जाएगी। हालांकि, बता दें प्रदेश में 2021 के बाद से अब तक नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NTSE) की परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है।
साइकोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर पी.एन. सिंह ने बताया कि स्कॉलरशिप से जुड़ा प्रस्ताव जमा कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लागू होने से खासकर गरीब बैकग्राउंड के होशियार छात्रों को बहुत फायदा होगा। साइकोलॉजी डिपार्टमेंट नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (NMMSS) के लिए नोडल एजेंसी के तौर पर भी काम करता है। इस योजना के तहत, सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में कक्षा 8वीं में पढ़ने वाले 15,143 छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक हर महीने 1,000 रुपये या सालाना 12,000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलती है।



