नेहा सांगवान बनीं प्लेयर ऑफ द मैच, हरियाणा थंडर्स की दमदार जीत
नोएडा : प्रो रेसलिंग लीग में हरियाणा थंडर्स ने सत्र के अपने पहले मुकाबले में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पंजाब रॉयल्स को 7–2 से हराया। शुक्रवार देर रात खेले गए प्रो रेसलिंग लीग के पांचवें सीजन के इस मुकाबले में हरियाणा ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया और अंत तक अपनी बढ़त बनाए रखी।
प्लेयर ऑफ द मैच नेहा सांगवान ने 57 किग्रा महिला वर्ग में पंजाब की कप्तान रोक्साना ज़सीना को 8–0 से हराकर मुकाबले का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
वहीं, अंडर-23 विश्व चैंपियन और एशियन चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता प्रिया मलिक को 76 किग्रा वर्ग में बेहद करीबी मुकाबले में जुझारू प्रदर्शन के लिए फाइटर ऑफ द मैच चुना गया।

प्रो रेसलिंग लीग 2026 का आयोजन 15 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। हरियाणा ने शुरुआती मुकाबले में ही लय पकड़ ली, जहां 86 किग्रा वर्ग में अशराफ अशिरोव ने रोमांचक मुकाबले में तारियल गाफ्रिंदाशविली को 6–5 से हराया।
शुरुआती नियंत्रण और समय पर मिले एक्सपोज़र पॉइंट्स के दम पर उन्होंने अंतिम क्षणों के दबाव को झेला। पंजाब ने 74 किग्रा वर्ग में चंदरमोहन के जरिए बराबरी की, जिन्होंने पावर मिनट का भरपूर फायदा उठाते हुए परविंदर को 13–6 से मात दी।

हालांकि यह बराबरी ज्यादा देर नहीं टिक सकी। प्लेयर ऑफ द मैच नेहा सांगवान ने तुरंत ही 57 किग्रा महिला वर्ग में रोक्साना ज़सीना को 8–0 से हराकर हरियाणा को फिर बढ़त दिलाई।
इसके बाद दो बार की ओलंपिक पदक विजेता इरीना कोल्याडेंको ने 62 किग्रा वर्ग में एना गोदीनज़ पर 15–2 की एकतरफा जीत दर्ज की, जिसमें दूसरे पीरियड में उन्होंने अंकों की झड़ी लगा दी।

हरियाणा का दबदबा यहीं नहीं रुका। अंकुश चंद्रम ने चिराग छिक्कारा को 5–2 से हराया, जबकि 65 किग्रा वर्ग में तुमुर ओचिर तुलगा ने इस्लाम गुसेनोव को 15–0 से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर पराजित कर रात के सबसे दमदार प्रदर्शनों में से एक दिया। 76 किग्रा महिला वर्ग का मुकाबला सबसे करीबी रहा, जहां फाइटर ऑफ द मैच प्रिया मलिक ने काजल धोच्छक को कड़ी टक्कर दी।
मुकाबला 2–2 से बराबरी पर था, लेकिन अंतिम अंक के आधार पर काजल ने जीत दर्ज कर हरियाणा को 6–1 की बढ़त दिलाई। पंजाब ने हेवीवेट मुकाबले में दिनेश ढांकर की बदौलत एक अंक वापस लिया, जिन्होंने अनिरुद्ध गुलिया को 7–3 से हराकर स्कोर 6–2 किया।

हालांकि दिन का अंतिम मुकाबला हरियाणा थंडर्स की युई सुसाकी और हंशिका लांबा के बीच फॉरफिट से समाप्त हुआ। पूर्व ओलंपिक चैंपियन, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और चार बार की विश्व चैंपियन सुसाकी को यह मुकाबला फॉरफिट से मिला, जिससे हरियाणा थंडर्स ने 7–2 की शानदार जीत पर मुहर लगा दी।

प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे दिन डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला शाम 6:30 बजे टाइगर्स ऑफ मुंबई और यूपी डॉमिनेटर्स के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला रात 8:00 बजे दिल्ली दंगल वॉरियर्स और हरियाणा थंडर्स के बीच खेला जाएगा।



